अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी की जानिब से लीगल अवेयरनेस सेमिनार (विधिक चेतना) सम्पन्न,

अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी की जानिब से लीगल अवेयरनेस सेमिनार (विधिक चेतना) सम्पन्न,

झुग्गी झोपड़ी रिपोर्टर राजस्थान बारह 2 मार्च
अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारा के प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंजुमन मैरिज हॉल में कानूनी बेदारी यानी लीगल अवेयरनेस सेमिनार (विधिक चेतना शिविर) आयोजित किया गया ,मुख्य अतिथि मोहम्मद वजीर अंसारी आई पी एस रिटायर्ड डी जी पी छत्तीसगढ़ रहे,प्रोग्राम की शुरुआत मुफ्ती मोहम्मद उमर ने तिलावते कुरआन से की ,
आमंत्रित महमान अखिलेश त्रिपाठी निरीक्षक साइबर क्राइम बारां, कमलेश दुबे एडवोकेट अध्यक्ष बार एसोसिएशन बारां और जनाब अंसार इंदौरी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली,द्वारा आयोजन में उपस्थित लोगों को एफ.आई.आर. गिरफ्तारी , तलाशी ,जमानत ,रिश्वतखोरी ऑनलाइन पैसे की ठगी के मामलों में बारीकियों से जानकारी दी गई, इस दोरान सेमिनार में आए लोगों ने बारी बारी से अपने सवाल भी किए ,जिनका महमानों द्वारा संतोषप्रद जवाब दिया , प्रोग्राम की सदारत डाॅ नासिर खान सीनियर साइंटिस्ट ने की अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी ने आए सभी मेहमानों का फूल माला पहनकर , स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया प्रोग्राम का संचालन आबिद हुसैन अंसारी ने किया प्रोग्राम के कन्वीनर अब्दुल मतीन ने सभी का शुक्रिया अदा किया
इस प्रोग्राम में सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने भाग लिया इस सेमिनार का लाभ उठाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *