अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिपेक्ष में आयोजित समारोह पर 301 महिलाओं ,छात्राओं ,कवित्रीयों, पत्रकारों व चिकित्सकों को मंच से सम्मानित किया
अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच प्रयागराज के तत्वावधान में तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीर्वाद व मार्गदर्शन पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिपेक्ष में महिला सशक्तिकरण ,काव्य पाठ एवं सम्मान समारोह का आयोजन तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में धूमधाम से संपन्न हुआ इस अवसर पर 301 विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं छात्राओं कवित्रीयों ,साहित्यकारों, पत्रकारों तथा चिकित्सकों आदि को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनीता सचान सदस्य ,राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश ,डॉ मंजू सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय ,डॉक्टर संध्या सिंह सहायक शिक्षा निदेशक ,श्रीमती उर्मिला शर्मा ,आर यस वर्मा पूर्व आयुक्त ,डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय न्यायमूर्ति कैप्टन डी पी एनसिंह ,स्नेह सुधा आदि मंच पर रहे अध्यक्षता डॉ रश्मि शुक्ला संचालन व संयोजन श्याम सुंदर सिंह पटेल संस्था संरक्षक ने किया कार्यक्रम में जीवन ज्योति अस्पताल नारायण स्वरूप अस्पताल विनीता हॉस्पिटल के योग्य डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ ने सभी का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया वह जरूरतमंद को निशुल्क दवाएं भी दिया सभा कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात सरस्वती वंदना व गणेश वंदना डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने किया तथा स्वागत गीत व मधुर भजन डॉक्टर चंद्र मुखर्जी जी ने अपने वाद्य यंत्र के साथ प्रस्तुति किया जिससे वातावरण खुशनुमा व उत्साहवर्धक बना तत्पश्चात छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गीत व कविताओं से लोगों को मनमुग्ध किया जिसमें कुमारी काव्या अग्रहरि ने राम कथा सुना कर सभी को प्रसन्न किया, कुमारी रिचा त्रिपाठी ,प्रियंका दुबे तथा जयप्रकाश पटेल ने महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता लाने पर जोर दिया जिसकी प्रस्तुतियां सराहनीय रही
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सांसद केसरी देवी पटेल ने अपनी वर्चुअल शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज महिलाएं सशक्त हो रही है हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है इनकी तरक्की होने से ही देश व समाज का विकास होगा इसलिए इन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना चाहिए ऐसे आयोजन का यही तात्पर्य है मैं सभी आयोजको को अपनी शुभकामनाएं व बधाई देती हूं कहा
तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्रीमती अनिता सचान सदस्य ,राज्य महिला आयोग ने कहा कि महिलाएं पहले निर्भर रहती थी अब आत्मनिर्भर हो रही हैं शिक्षा से जागरूकता आई है इसीलिए महिलाएं आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है यहां तक कि देश का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति ,राज्यपाल ,वैज्ञानिक बन रही है इतना ही नहीं सेना में कमांडर फाइटर व बहादुरी व साहसिक भरे पदों पर पहुंचकर देश की सेवा कर रही है महिलाओं व बच्चों में संस्कार देना बेटी बेटा में कोई फर्क ना रखना यह हम सबका दायित्व है दोनों को समान रूप से देखरेख करें उनकी निगरानी रखें और उन में संस्कार डालें उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दें जिससे देश आगे बढ़ेगा इसी प्रकार अन्य वक्ताओं ने भी प्रेरणादायक विचार रखें जिस पर सभी ने खुशी जाहिर किया तत्पश्चात 301 महिलाओं को मंच से सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात कवित्री डॉ स्नेह सुधा, सरिता मिश्रा ,क्षमा द्विवेदी ,चेतना प्रकाश ,सिंपल काव्यधारा ,मंजू प्रकाश ,सविता शुक्ला ,मोहिनी कुमारी ,उर्वशी उपाध्याय,महक जौनपुरी, स्वाती निरखी ,संगीता श्रीवास्तव ,विजयलक्ष्मी ,निर्भय मंदाकिनी ,कीर्ति जयसवाल ,मीनू श्रीवास्तव ,रतन कुमारी वर्मा आदि कवित्रीयों ने अपनी रचनाओं व काव्यधारा से सभी का खूब मनोरंजन किया व धूमधाम से कार्यक्रम संपन्न हुआ अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्षता कर रहे डॉ रश्मि शुक्ला ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल ,आर यस वर्मा, डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय, संस्था के संरक्षक गण ,प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्नेह सुधा, रश्मि शुक्ला ,शिवा त्रिपाठी ,लक्ष्मी तिवारी ,इस्वरचंद्र तिवारी, रानुआ देवी,बच्चा लाल प्रजापति ,मानस तिवारी ,सुजीत वर्मा ,रुचि सिंह ,प्रवीण कैथवास, प्रेमलता श्रीवास्तव, वंदना सिंह, सुनीता शुक्ला, शिव चरण सिंह, संत पाल स्वरूप ,पवन कुमार मिश्रा ,पीहू नेहा ,कामिनी ,जूही ,दीपाली आदि सैकड़ों महिलाएं शामिल रहे कार्यक्रम के दौरान जलपान ठंडाई नाश्ता आदि के साथ आनंददायक कार्यक्रम रहा अंत में श्याम सुंदर सिंह पटेल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया