अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति की बैठक 15 नवंबर को
अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समित प्रयागराज के तत्वावधान में रेलवे पेंशनर्स की मासिक बैठक 15 नवम्बर 22 , मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक बंगला नंबर 10 लोको कॉलोनी ,नवाब युसूफ रोड सिविल लाइंस, प्रयागराज में होगी जिसमें संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण , रेलवे पेंशनर्स भाई-बहन सभी सादर आमंत्रित है कृपया समय से पहुंचकर बैठक को सफल बनाएं बैठक की अध्यक्षता श्री राजबली शर्मा व संयोजन श्री सुरजीत सिंह,श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव,रामलाल पटेल आदि करेंगे बैठक में पेंशनर्स के कल्याण संबंधी विषयों पर चर्चाएं होंगी व प्रस्ताव पारित कर कार्य योजना बनाई जाएगी ,जिसमें पुरानी पेंशन बहाली ,पेंशनर्स दिवस 17 दिसंबर को धूम धाम से मनाया जाय आदि विषय प्रमुख होंगे