आज़ादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने हेतु आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया

आज़ादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने हेतु आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया

कौशाम्बी प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन के तहत आजादी के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने हेतु आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में अमृत काल के युग में भारत @2047 की एक दृष्टि, पर पंच प्रण के मंत्र की घोषणा की थी । इस संदर्भ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र कौशांबी द्वारा महामाया राजकीय महाविद्यालय ओसा मंझनपुर में युवा उत्सव (युवा शक्ति से जनभागीदारी @ 2047) आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ अरविन्द कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। युवा उत्सव में पत्र सूचना विभाग, प्रयागराज, सूचना कार्यलय, कृषि विभाग, हस्त शिल्प, कौशल से संबंधित प्रदर्शनी विभन्न विभागों द्वारा लगाकर युवाओं को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का समापन व पुरस्कार वितरण भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में कृतिका पाण्डेय प्रथम, शनि कुमार द्वितीय,शिवनंदा देवी तृतीय,भाषण प्रतियोगिता में कविता पाल प्रथम,अमन गुप्ता द्वितीय,गौरव मिश्रा तृतीय,फोटोग्राफी में मोहम्मद अशरफ प्रथम,आयुष वर्मा द्वितीय,अखिलेश कुमार तृतीय, काव्य लेखन में शोभा पाल प्रथम, गिरिवंत द्वितीय,नैंसी यादव तृतीय,सांस्कृतिक महोत्सव में माही गुप्ता एवं साथियों को प्रथम,अश्वनी यादव एवं साथियों को द्वितीय,अभिषेक एवं साथियों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। डीडी केंद्रीय संचार ब्यूरो आशिफ रिजवी, डाक्टर अरविंद कुमार, डाक्टर पवन कुमार यादव, सत्यम केसरवानी, धनंजय यादव, ओम शंकर साहू, दीपेंद्र अग्रहरि, रोमा पाण्डेय, सभ्या जैसवाल, नीलू यादव, विनीता, आदि की उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग गया। जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय ने युवाओं का आवाहन किया की वो केन्द्र की गतिविधियों से जुड़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और समाज में नाम रोशन करें। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र तथा शील्ड वितरित करते हुऐ भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी ने केन्द्र के कार्यक्रमों की सराहना करते हुऐ कहा कि युवा ही भावी भारत के कर्णधार है, उन्ही के ऊपर देश और समाज का भविष्य निर्भर करता है, यैसे में उन्हें पूरे मनोयोग से देश की एकता बंधुत्व और भाईचारे को बढ़ाने हेतु आगे आना होगा, माननीय प्रधानमंत्री जी के पंच प्रण का उल्लेख करते हुए उन्होंने देश को जोड़ने का आवाहन किया,। कार्यकम में युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री रिंकू मौर्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *