कार्यकर्ता ही भाजपा की ताकत (गणेश केसरवानी)
देश और प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को विपक्ष के लायक भी नहीं छोड़ा (गणेश केसरवानी)
3 जनवरी प्रयागराज, नगर निकाय के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा मंडल स्तर पर सभी मंडल के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कीडगंज ,चौक, प्रीतम नगर , खुल्दाबाद,की मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन के द्वारा आए हुए सभी करणीय कार्यों को बखूबी अंजाम देते हुए नगर निकाय के चुनाव में महापौर एवं पार्षद पद के भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलाकर हर वार्ड में कमल खिलाने का कार्य करना है
और आगे कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की ताकत है उसी के दम पर हम नगर निकाय का चुनाव जीतेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा के आगे सपा बसपा कांग्रेस टिक नहीं पाएंगे क्योंकि जनता ने उन्हें नकार दिया है और जनता ने देश और प्रदेश में कांग्रेस और बसपा की हालात यह कर दिया है कि वे विपक्ष में बैठने लायक ही नहीं बचे हैं
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि महानगर के सभी मंडल की बैठक में नगर निकाय के संदर्भ में करणी कार्यों पर जोर दिया गया जिसमें से विशेष रूप से कार्यकर्ताओं की सूची, बूथों की सूची, निकाय बूथ समिति, पन्ना समिति, निकाय चुनाव संचालन समिति, डैमेज कंट्रोल कमेटी, बनाना और पन्ना समिति सम्मेलन, सामाजिक सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, बढे हुए मतदाता संपर्क करना और वार्ड स्तर पर प्रवासी कार्यकर्ताओं को लगाना, और नगर निगम में 2 दिन का रोड शो करना और सभी वार्डो से रोड शो निकले ऐसे मार्ग का चयन करना है
बैठक में प्रमुख रूप से अवधेश चंद्र गुप्ता कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, रमेश पासी,राजेश केसरवानी विवेक अग्रवाल दिनेश विश्वकर्मा, अजय अग्रहरि, मनोज मिश्रा, रणविजय सिंह, दिलीप केसरवानी, संजय कुशवाहा, कौशिकी सिंह, गौरव गुप्ता दीनानाथ कुशवाहा, ज्ञान बाबू केसरवानी, अनिल भट्ट, भरत निषाद ,विजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा एवं सभी वार्ड अध्यक्ष ,सचिव उपस्थित रहे