कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद।

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद।

आज दिनांक 06:03 2023 को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद श्री संतोष राय के आदेशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत सभागार, जनपद न्यायालय, इलाहाबाद में महिला दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद श्री संतोष राय के अध्यक्षता में किया गया l अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती को माल्यार्पण कर किया गया l कार्यक्रम में डॉ ईशान्या राज नैदानिक मनोचिकित्सक द्वारा महिलाओं के मनोविज्ञान से संबंधित बातों को बताते हुए उनके उत्थान के बारे में समझाया गया l श्रीमती रश्मि सिंह अपर परिवार न्यायाधीश द्वारा महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया गया l डॉ लकी स्पेशल सीजीएम, द्वारा समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए महिलाओं को जागरूक करते हुए उनके बचाव व सुरक्षा के उपाय बताएं l श्रीमती मनाली चंद्रा अपर सिविल जज द्वारा महिलाओं के प्रति समाज में फैली हुई बुराइयों से अवगत कराते हुए उनके बचाव के बारे में बताया गया। सुश्री संसृति सिंह द्वारा महिला जागरूकता के बारे में अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन श्री कृष्ण कुमार एडीजे द्वारा किया गया l कार्यक्रम के अंत में निशा झा नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार इलाहाबाद द्वारा सभागार में उपस्थित समस्त लोगों को धन्यवाद देते हुए महिलाओं के प्रगतिशील होने का आह्वान करते हुए महिला सशक्तिकरण बारे में बताया गया l माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संतोष राय द्वारा सभागार में उपस्थित समस्त महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराते हुए पौधे देकर उन्हें सम्मानित किया तथा अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं डॉक्टर ईशान्या राज, श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव, सुश्री अर्पिता चक्रवर्ती, सुश्री संसृति सिंह, सुश्री रितु कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l कार्यक्रम में जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारी गण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद, श्री सुभाष चंद्र मौर्य द्वारा प्रदान की गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *