‘जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ’’ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में 10 फरवरी को

‘‘जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ’’ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में 10 फरवरी को

10 से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ‘‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) 2023’’ के अवसर पर दिनांक 10 फरवरी 2023 को प्रातः 09ः30 बजे ‘‘जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ’’ का आयोजन कराये जाने के दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 10 फरवरी 2023 को प्रातः 09ः30 बजे संगम सभागर, कलेक्ट्रेट, प्रयागराज में ‘‘जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ’’ का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपद के सभी विभागों के लगभग 150 निवेशक/लब्ध प्रतिष्ठित उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में निवेशको का सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के मध्य समन्वय हेतु परिचय कराया जायेगा तथा सम्बन्धित विभागों द्वारा अपने विभागीय नीतियों का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्नातक/परास्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र/छात्राओं को भी उन्मुखीकरण हेतु आमंत्रित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में जनपद के माननीय सांसदगण/माननीय विधायकगण को भी आमंत्रित किया गया है।
निवेश से सम्बन्धित विवरण निम्नवत है –
जनपद में कुल निवेशको की संख्या 278
जनपद में कुल निवेश की धनराशि रू0 53021.30 करोड़
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 लखनऊ में प्रतिभाग
क्रने वाले निवेशकों की संख्या 120 (धनराशि रू0 51908.80 करोड़)
जनपद स्तर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालें
निवेशकों की संख्या 158 (धनराशि रू0 1112.45 करोड़)

ह0-
उपायुक्त उद्योग
जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र
प्रयागराज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *