जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर अभियान के सम्बंध में अधिशाषी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में उत्तर प्रदेश वैश्विक नगर अभियान के सम्बंध में अधिशाषी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने प्रत्येक अधिशाषी अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में रूटीन से हटकर नये कराये गये कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा उन्होंने सभी नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रहे तथा कहीं पर भी कूड़ा न मिले। जिलाधिकारी ने नगर पंचायतों में ओपन जिम तथा झूला लगाये जाने के लिए कहा है तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सप्ताह में 2 दिन नगर पंचायतों का निरीक्षण किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। लिक्विड वेस्ट की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर ईओ हण्डिया का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी ईओ को साफ-सफाई के कार्यों में ध्यान देने के लिए कहा है। पौधरोपण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पुष्प के पौधों का रोपण कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक नगर पंचायतों में 2 स्थानों पर मियाबांकी कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कार्यालयों में सोलर सिस्टम लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने स्ट्रीट लाइटों की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा जहां पर भी स्ट्रीट लाइट खराब है, उसकों तत्काल ठीक कराये जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने खराब सड़कों को दुरूस्त कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी ईओ को अपने क्षेत्रों में पार्क बनवाये जाने के लिए निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने मुख्य मार्गों पर पेंटिंग के साथ-साथ लाइटों को भी लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि होर्डिंग एवं साइनेज ठीक तरीके से मार्गों पर लगे है या नहीं, इसकी जांच कर ले और जो भी होर्डिंग या साइनेज अव्यवस्थित है, उसको तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, पीओ डूडा वर्तिका सिंह, उपजिलाधिकारीगण एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत उपस्थित रहे।