जिलाधिकारी ने विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा की

जिलाधिकारी ने विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा की

योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं

जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश

 जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने सोमवार को संगम सभागार में विकास प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता सिंचाई नहर प्रखण्ड से नहर के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नहरों में टेल तक अनिवार्य रूप से पानी पहुंचे, इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। विद्युत विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को विद्युत कनेक्शन समय से दिए जाने एवं विद्युत बिल की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों के टीकाकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने, गोवंश आश्रय स्थलों में अनिवार्य रूप से चारा-भूसा इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलो में संरक्षित गोवंशों की ईयर टैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सहभागिता योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगो को जोड़े जाने के लिए कहा है। कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक स्कूलों में कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शेष बचे हुए कार्यों को प्राथमिकता पर कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने कितने विद्यालयों में अभी तक विद्युत संयोजन का कार्य नहीं हो सकता है, उसकी सूची कल तक उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने, परिवार नियोजन, हेल्थ एवं वेल्नेस सेंटर के निर्माण कार्यों की प्रगति, आरबीएसके के तहत स्कूलों में बच्चों का परीक्षण कराये जाने की प्रगति, एफआरयू, एम्बुलेंस, जननी सुरक्षा योजना की प्रगति, टीकाकरण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उपरोक्त सभी योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया है। पंचायतीराज विभाग के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए पंचायत भवनों के निर्माण स्थिति तथा ग्राम पंचायतों में हैण्ड पम्पों की क्रियाशीलता की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्योे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की नियमित अंतराल पर जांच कराये जाने के निर्देश दिए है। समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, परियोजना निदेशक श्री ए0के0 मौर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *