ज्वाला देवी गंगापुरी में धूमधाम पूर्वक मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई व भाऊराव देवरस जी की जयंती
प्रयागराज: ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद प्रयागराज में आज दिनांक 19/11/2022 को रानी लक्ष्मीबाई व भाऊराव देवरस जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने , आचार्य जनार्दन प्रसाद दुबे व दीपक कुमार मिश्र ने रानी लक्ष्मीबाई व भाऊ राव देवरस जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम प्रमुख जनार्दन प्रसाद दुबे ने रानी लक्ष्मीबाई के विषय में भैया/ बहनों को बताते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने स्वातंत्र्य युद्ध में अपने जीवन की अंतिम आहूति देकर जनता जनार्दन को चेतना प्रदान की और स्वतंत्रता के लिए बलिदान का संदेश दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री युगल किशोर मिश्र जी ने भाऊराव देवरस जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये कहा की वे संघ के साथ स्वाधीनता आंदोलन में भी सक्रिय रहे। यूं तो संघ की शाखा सर्वप्रथम काशी में भैयाजी दाणी द्वारा प्रारम्भ की गयी थी, पर संघ के काम को उ0प्र0 के हर जिले तक फैलाने का श्रेय श्री भाऊराव देवरस जी को है। संघ के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती जैसे संगठन की कल्पना, राष्ट्रधर्म एवं पांचजन्य पत्रिका के माध्यम से समाज को जाग्रत करने का कार्य किया।
इस अवसर पर नवम की छात्रा ईशिका त्रिपाठी ने वीर रस की कविता का पाठ किया तथा बहन पलक कुशवाहा शारदा झा व भैया ऋषभ सिंह पटेल ने रानी लक्ष्मीबाई व भाऊराव देवरस के विषय में अपने विचार रखे।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्र ने सभी भैया बहनों को कार्यक्रम की उपादेयता बताते हुए आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन एकादश की छात्रा कौशिकी श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर सभी छात्र / छात्रा एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।