ज्वाला देवी गंगापुरी में हुआ भव्य शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन

ज्वाला देवी गंगापुरी में हुआ भव्य शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन

प्रयागराज: ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज गंगापुरी, रसूलाबाद, प्रयागराज में 31/12/2022को शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो.के. पी. सिंह (विभागाध्यक्ष जीव विज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय), विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अनिमेष ओझा(प्रोफेसर भौतिक विज्ञान एमएनएनआईटी प्रयागराज) एवं अध्यक्ष के रूप में श्रीमान मुनीष जी (सह-प्रान्त प्रचारक, काशी प्रान्त) तथा डॉ.रघुराज सिंह (मंत्री विद्याभारती काशी प्रांत) श्री नागेंद्र जायसवाल (मंत्री रज्जू भैया शिक्षा प्रसार समिति)श्री शरद गुप्त(प्रबन्ध समिति अध्यक्ष, ज्वाला देवी गंगापुरी), श्री लालता जी (प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष ज्वाला देवी गंगापुरी)श्री शारदा जी ,आशीष जायसवाल,चंद्रमौली जी,निर्मल कुमार द्विवेदी, एस.एन.त्रिपाठी,धनंजय पांडेय, प्रकाश जी, विजय जी व रचना मिश्रा (विद्यालय मातृ भारती की अध्यक्षा)उपस्थित रहीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री युगल किशोर मिश्र एवं अतिथियों ने माॅ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीपार्चन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय एवं सम्मान कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी ने विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे भैया/बहनों को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि बालक के सर्वांगीण विकास के क्रम में आयोजित यह शैक्षिक प्रदर्शनी यह बताती है भैया बहनों ने अपनी सोच को प्रयोग,प्रोजेक्ट,मॉडल व चार्ट के द्वारा अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह सिद्ध कर दिया है कि भारत का युवा वर्ग पुन: एक नए भारत के निर्माण में सहयोगी होगा।
अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में काशी प्रांत के सह-प्रांत प्रचारक जी ने कहा भारत कि, गौरवशाली संस्कृति ने विश्व में अलख जगाया, भारत के महर्षियों ने हजारों वर्ष पहले ही गणित विज्ञान के आविष्कार संस्कृत के श्लोकों में ही समाहित कर दिया था। जिनका आज प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिलता है। विश्व के ग्रंथ भारत के लिखे गए वेदों उपनिषदों का अनुवाद करके ही अपना नाम जोड़ रहे हैं। भारतीय संस्कृति युक्त संस्कार ही श्रेष्ठ है। यही धर्म की मूल कल्पना है।
सभी अतिथियों ने शैक्षिक प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल,चार्ट,रॉकेट,अग्नि का अवलोकन किया। भैया असीम सिंह द्वारा निर्मित प्लांट हेल्पर(ऑटोमेटिक सिंचाई मशीन ऊर्जा उत्पादक) जो मिट्टी की नमी की माप कर उसकी नमी को ऑटोमेटिक बनाए रखता है कि भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय की हस्तलिखित पत्रिका अमृत कुंभ का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया साथ ही विद्यालय की छात्रा सोनम विश्वकर्मा द्वारा एकल गीत(बदल दो जमाना धरा जगमगाए) प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्य सरोज सिंह एवं आचार्या रीता विश्वकर्मा जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के सभी सदस्य, अध्यापकगण व अभिभावक आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *