दिनांक 16.03.2023 को थाना पूरामुफ्ती क्षेत्रान्तर्गत डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अपमानित कर वीडियो वायरल

दिनांक 16.03.2023 को थाना पूरामुफ्ती क्षेत्रान्तर्गत डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अपमानित कर वीडियो वायरल करने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार
विवरण गिरफ्तारी
पुरामुफ़्ती।प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर के निर्देश व एसीपी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना पूरामुफ्ती में पंजीकृत मु0अ0स0 50/23 धारा 153ए/295/427 भा0द0सं0 व 66 IT एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1. इमरान पुत्र रशीद नि0 पूरापजावा बमरौली थाना पूरामुफ्ती कमि0 प्रयागराज 2. विकाश कुशवाहा उर्फ नारंगी पुत्र अशोक कुशवाहा नि0 बमरौली थाना पूरामुफ्ती कमि0 प्रयागराज को आज दिनांक 17.03.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना पूरामुफ्ती क्षेत्रान्तर्गत भगवतपुर मोड़ ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 16.03.2023 को थाना पूरामुफ्ती क्षेत्रान्तर्गत अम्बेडकर पार्क बाकराबाद बमरौली में स्थापित डा0 बीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा अपमानित व दलितों के धार्मिक भावना को आहत करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के सम्बन्ध में थाना पूरामुफ्ती में मु0अ0स0 50/23 धारा 153ए/295/427 भा0द0सं0 व 66 IT ACT बनाम इमरान, करीम, तेरे बिन, नारंगी निवासीगण बमरौली उपरहार पूरामुफ्ती, प्रयागराज व अन्य अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

  1. इमरान पुत्र रशीद नि0 पूरापजावा बमरौली थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र 22 वर्ष
  2. विकाश कुशवाहा उर्फ नारंगी पुत्र अशोक कुशवाहा नि0 बमरौली थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र 19 वर्ष
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
    1.उ0नि0 शिवप्रताप सिह थाना पूरामुफ्ती कमिश्नेरट प्रयागराज।
    2.हे0का0 राजकिशोर थाना पूरामुफ्ती कमिश्नेरट प्रयागराज।
    3.का0 योगेश कुमार थाना पूरामुफ्ती कमिश्नेरट प्रयागराज।अरुण मित्र समाचार पत्र व दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी व विवेक वाजपेयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *