नारीबारी क्षेत्र में होलिक दहन से शुरू दो दिवसीय रंगोत्सव अबीर-गुलाल के साथ सम्पन्न

नारीबारी क्षेत्र में होलिक दहन से शुरू दो दिवसीय रंगोत्सव अबीर-गुलाल के साथ सम्पन्न

क्षेत्र मे जगह-जगह हुए आयोजन ठंडई-भांग ने लोगो को खूब झुमाया

नारीबारी(प्रयागराज)। सीमांचल क्षेत्र नारीबारी व झंझरा चौबे मे शुभ मूहुर्त में मंगलवार 11 बजे रात्रि के क़रीब होलिका दहन हुआ। होलिका दहन भारतीय सनातन पद्धती और हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का ये पर्व मनाया जाता है। झंझरा चौबे गांव मे प्राचीन परंपरा के निर्वाहन मे एक ही जगह समस्त ग्रामिणो द्वारा होलिका दहन किया गया।
होलिका दहन स्थल से फगुआ होली गीत अबीर-गुलाल रंग का उत्सव झंझरा चौबे मे गायक धीरेन्द्र मिश्र,ग्राम प्रधान सतपुरा प्रदीप कुमार मिश्र,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, राजाराम चतुर्वेदी, सुभाष चन्द्र चतुर्वेदी, प्रकाश चन्द्र, कपूर चन्द्र चतुर्वेदी, गिरीश कुमार चतुर्वेदी, दिव्यांशु चतुर्वेदी, संदीप,नीरज-धीरज,दीपक,सुमित शुक्ला,सुनीता देवी,दिव्या,साक्षी आदि के द्वारा फगुआ गीत गाकर दिव्यांश चतुर्वेदी-दीक्षा चतुर्वेदी का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। नारीबारी के बाबा बैजनाथ मंदिर में सायं सुन्दर कांड का पाठ पं.विधा शंकर मिश्र आदि के टीम द्वारा गाया गया। होली मिलन समारोह का आयोजन प्रदीप कुमार केसरवानी पिंटू आदि के द्वारा किया गया। वही ग्राम प्रधान मवैया संतोष सिंह, धर्मराज पाल, सुभाष सिंह, सुधाकर सिंह,रत्नाकर सिंह, अशोक सिंह आदि ने क्षेत्रीय लोगों से मिलते हुए एक-दूसरे को अवीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने भी अपने भाभियो संग अबीर-गुलाल लगाकर होली खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *