पचखरा में खोली गई प्रबुद्ध पाठशाला की शाखा

पचखरा में खोली गई प्रबुद्ध पाठशाला की शाखा

प्रयागराज बारा 10 फरवरी, प्रबुद्ध फाउंडेशन के द्वारा बहुजन समाज के पांच से पन्द्रह आयु वर्ग के बच्चों के सृजनात्मक, कलात्मक और व्यक्तित्व विकास के साथ उनके शैक्षणिक विकास के लिये यमुनापार की बहुजन बाहुल्य बस्तियों में खोली जा रही प्रबुद्ध पाठशाला के क्रम में शुक्रवार को यमुनापार की तहसील बारा के थाना घूरपुर के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा पचखरा में प्रबुद्ध पाठशाला की शाखा प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबंधक/ सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज द्वारा खोली गयी। यह पाठशाला प्रत्येक रविवार को दोपहर 12:00 से अपराह्न 4:00 बजे तक पचखरा की ही उच्च शिक्षा प्राप्त राधना तथा अविनाश गौतम द्वारा संचालित की जाएगी। पाठशाला द्वारा प्राथमिक से लेकर मैट्रिक तक के बच्चों के गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषय के साथ उनके सामाजिक, सांस्कृतिक व सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
प्रबुद्ध फाउंडेशन के सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने पाठशाला के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु चलाई जा रही इस मुहिम के लिये बच्चों की सफलता व उच्चतम शिखर पर पहुंचाने के लिये बच्चों का अपने परिवार का, अपने गांव का अपना व अपने परिवार, जिले तथा देश का नाम रोशन करने के साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाये दी। 

    इस प्रबुद्ध पाठशाला की ओपनिंग के समय फूलचंद्र, रामनरेश, अविनाश, नीरज, सूरजपाल गौतम, लल्लू राम, सुरेश कुमार, शिवशंकर, रमेश, कड़ेदीन, रन्नो, गीता, आरती, सरिता, आराधना, कलावती, आरती, रानी देवी, प्रभावती, अंजना देवी के साथ सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *