दक्षिण भारत के पर्यटको के प्रथम जत्थे का आज होगा काशी जाते समय स्वागत अभिनन्दन
रेलवें स्टेशन में तीनो जिलाध्यक्षो संग सासंद,विधायक,कार्यकर्ता रहेगें स्वागत अभिनन्दन के लिए मौजूद
ढोल-नगाडो़ संग पुष्प वर्षा और तिलक कर होगा जोरदार स्वागत
प्रयागराज। काशी तमिल संगमम् के तहत दक्षिण भारत के पाचं राज्यो के विभिन्न जनपदो से प्रयागराज के रास्ते ट्रेन से काशी जा रहे प्रथम स्टूडेंट के जत्थे का प्रयागराज स्टेशन पर यमुनापार,महानगर,गंगापार के कार्यकर्ता ढोल,नगाडे़,पुष्पवर्षा कर तिलक लगाते हुए स्वागत करेगें।
गुरूवार को सायं काशीक्षेत्र के प्रभारी व सासंद सुब्रत पाठक,काशीक्षेत्र अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव व क्षेत्रिय महामंत्री अशोक चौरसिया ने गंगापार,यमुनापार,महानगर के जनप्रतिनिधियो कार्यकर्ताओ संग वर्चुवल बैठक करते हुए जिलाध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती,जिलाध्यक्ष महानगर गणेश केसरवानी,जिलाध्यक्ष गंगापार अश्वनी दुवे ने अपनी तैयारियो की वृस्तृत रुप रेखा को रख प्रत्येक दिवस प्रमुख के तहत सासंद,विधायक जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ताओ को लगाया गया है। काशी क्षेत्र प्रभारी सुब्रत पाठक ने कहा एक भारत श्रेष्ठ भारत से उत्तर प्रदेश का पूर्वाचंल क्षेत्र प्रयागराज,काशी और अयोध्या पर्यटन का बडा़ केन्द्र होगा। पूर्वाचंल के हिन्दी भाषियो के स्वागत की गूजं पूरे देश मे जाना चाहिए। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार रात्रि 10 बजे प्रयागराज के रास्ते काशी जा रहे प्रथम जत्थे का भव्य स्वागत अभिनंदन करने के लिए तीनो जिलाध्यक्ष,जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओ का भारी जन समूह स्टेशन पर उपस्थित रहेगा। भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कार्यकर्ताओ संग गुरूवार को बैठक कर योजना रचना बनाडाली है।