भक्त और भगवान की विश्वास की डोर है होली ( गणेश केसरवानी)
प्रेम के रंग में रंग जाने का नाम है होली ( कौशल्या नंदगिरी)
प्रयागराज,विश्व हिंदू महासंघ के द्वारा मुट्ठीगंज में आयोजित होली मिलन समारोह के अवसर पर होली की बधाई देते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि होली का पावन पर्व पर सनातन धर्म का पवित्र आदर्श है जो प्रेम एकता भाईचारा विश्वास कर्तव्य का प्रतीक है और भक्त और भगवान के बीच की एक विश्वास की डोर है होली है
इस अवसर पर किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी जी महाराज एवं विश्व हिंदू महासंघ के संभाग प्रभारी राम प्रसाद यादव एवं भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि होली के पावन पर्व पर ईर्ष्या और बुराई का त्याग कर प्रेम के रंग में रंग जाने का नाम होली है
कार्यक्रम के संयोजक विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अमित केसरवानी रहे
इस अवसर पर कान्हा और राधा की फूलों की होली का भव्य नृत्य का आयोजन हुआ
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल प्रभारी राजकुमार केसरवानी, बजरंगी निषाद, सुनील केसरवानी, जिलाध्यक्ष मातृशक्ति प्रकोष्ठ,रोशनी अग्रवाल, नीरज अग्रवाल,स्वारिका भारद्वाज, प्रेमा श्रीवास्तव, पूनम तिवारी, अतुल खन्ना, बृजेंद्र त्रिपाठी, सत्यम जी महाराज,एवं सैकड़ों विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे