मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में ब्लाक चायल से 32 जोड़ों में मात्र 14 जोड़े पाए गए पात्र

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में ब्लाक चायल से 32 जोड़ों में मात्र 14 जोड़े पाए गए पात्र

समाज कल्याण अधिकारी की खुली पोल 18 जोड़े हुए फरार

जनपद कौशांबी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत चायल ब्लॉक में 32 जोड़ों को सामूहिक विवाह में विवाह के लिए चिन्हित किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने मौजूद होकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराया मगर सामूहिक विवाह में चुने गए 32 जोड़ों में से मात्र 14 जोड़े ही पात्र पाए गए बाकी 18 जोड़ों में कोई बालिक नहीं थे तो कोई सादी सुदा निकले जिसमे से 18 अपात्र जोड़ों को घर वापस कर दिया गया।
अब यह एक बड़ा सवाल है की चायल के एडीओ समाज कल्याण अधिकारी ने इतनी बड़ी चूक कैसे की सूत्रों के हवाले कुछ लोगों का कहना है की। 18 अपात्र जोड़ो कुछ दलालों के चक्कर में आकर गलत रिपोर्ट बनाई गई थी जिस कारण से मात्र 14 जोड़ों के हाथ पीले हो सके और 18 जोड़े अपात्र पाए गए जिससे ज़िम्मेदार अधिकारियों पर एक बड़ा सवाल उठ रहा है।

अमन केसरवानी ब्यूरो प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र हर बात एवं चायल सिटी प्रभारी राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र स्वतंत्र चेतना अखबार एवं पब्लिक ऐप्स एवं पब्लिक वाइब 7007468543

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *