राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित रोजगार मेले में 247 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा दिनांक 21.11.2022 को वृहद रोजगार मेला का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी कैम्पस में किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियां द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपरोक्त रोजगार मेले में बड़ी संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में आये हुए अभ्यर्थियों की प्री प्लेसमेंट काउंसिलिंग का भी आयोजन किया गया। रोजगार मेले में सहायक निदेशक सेवायोजन श्री रत्नाकर अस्थाना, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 श्री एस0के0 श्रीवास्तव, जिला सेवायोजन अधिकारी श्री चन्द्र कान्त सिंह एवं अन्य समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस वृहद रोजगार मेले में पीपल ट्री आनलाइन द्वारा 58, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0 द्वारा 65, नवभारत फर्टीलाइज़र द्वारा 10, सिवाशक्ति बाॅयोटेक्नालाजी लि0 द्वारा 26, गोल्डेन फार्मा आर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा0लि0 द्वारा 21, डस्की स्टलेन कनसलटेंसी सर्विस प्रा0लि0 द्वारा 47 एवं कैरियर ब्रीज स्किल साल्यूशन द्वारा 20 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। विभिन्न निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा कुल 247 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में 524 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *