लगभग 360 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब बरामद कर लगभग 30 कुंतल लहन नष्ट कराया गया

लगभग 360 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब बरामद कर लगभग 30 कुंतल लहन नष्ट कराया गया

कौशाम्बी जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिरखास द्वारा सूचना मिली कि थाना सैनी क्षेत्रान्तर्गत चौकी क्षेत्र अझुआ के ग्राम धुमाई में पूर्व ग्राम प्रधान राजबाबू पुत्र स्व0 रामशरण के द्वारा अपने संरक्षण में सहयोगियों के साथ तबेले की आड़ में व्यापक मात्रा में अवैध शराब बनाई जाती है उक्त सूचना पर उपजिलाधिकारी सिराथू, क्षेत्राधिकारी सिराथू, थाना प्रभारी सैनी एवं चौकी प्रभरी अझुआ द्वारा दबिश दी गई तो 4 लोगों को रंगे हाथ अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके पर लगभग 360 लीटर अपमिश्रित शराब बरामद की गई तथा लगभग 30 कुंतल लहन नष्ट कराया गया एवं शराब बनाने के उपकरण तथा एक मोटर साइकिल UP 73 AA 1658 तथा एक डायरी जिसमे अपमिश्रित शराब के खरीदारों का हिसाब किताब लिखा हुआ है बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना स्थानीय में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *