लापुर थाना क्षेत्र के नगरवार घाट पर अवैध रूप से की जा रही यमुना बालू की निकासी, ओवरलोड ट्रक पलटी

लालापुर थाना क्षेत्र के नगरवार घाट पर अवैध रूप से की जा रही यमुना बालू की निकासी, ओवरलोड ट्रक पलटी

सूखी रेत की निकासी का पट्टा लेकर यमुना नदी के बीचोबीच पानी मे नाव लगाकर अवैध रूप से बालू की निकासी की जा रही है जहां ओवरलोड गाड़ियों का धड़ल्ले से परिवहन भी किया जा रहा है, जिससे राजस्व को प्रतिदिन लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है

प्रयागराज 👉लालापुर थाना क्षेत्र के नगरवार यमुनाघाट पर सूखी रेत खनन का पट्टा लेकर अवैध रूप से यमुना नदी का सीना चीरकर नाव बीच धार पानी में लगाकर नियमों को ताक पर रखकर यमुना बालू की निकासी की जा रही है। जिससे जलजीवो के जान को खतरा पहुंचाया जा रहा है। अवैध निकासी की ओर न तो एनजीटी का ध्यान जा रहा है। न ही खनन विभाग का और न ही पुलिस विभाग का। यमुना जी के अंदर से किए जा रहे अवैध खनन से राजस्व को प्रतिदिन लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। जिसमें प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है । रविवार को नगरवार घाट पर ओवरलोड ट्रक अवैध परिवहन करते पलट गयी। जिससे हड़कंप मच गया। चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए। इस तरह से ओवरलोड परिवहन किये जाने से जनजीवन के लिए खतरा बना हुआ है। अगर नगरवार घाट पर इसी तरह से अवैध निकासी होती रहेगी तो कभी भी किसी की जान जा सकती है।
@dgpup @CMOfficeUP @Uppolice @ADGZonPrayagraj @brajeshpathakup @prayagraj_pol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *