विनीता हॉस्पिटल की गहन चिकित्सा सुविधा आईसीयू विश्वस्तरीय मानक एन ए बी एच पर आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित कर हुआ शुभारंभ
विनीता हॉस्पिटल फाफामऊ प्रयागराज की गहन चिकित्सा सुविधा आईसीयू विश्वस्तरीय मानक एन ए बी एच पर आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित कर विस्तार किया गया जिसका शुभारंभ पूर्व सैन्य अधिकारी कर्नल यश वी दुबे वरिष्ठ मरीज के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को उचित समय पर उचित सुविधा प्रदान की जा सके इस अवसर पर स्क्वाडर्न लीडर एसएन उपाध्याय पूर्व सैन्य अधिकारी ,पूर्व सूबेदार श्यामसुंदर सिंह पटेल, पूर्व सूबेदार मेजर बीएन सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे डॉक्टर बिंदु विश्वकर्मा, निदेशक व डॉक्टर विनीता विश्वकर्मा प्रबंध निदेशक विनीता हॉस्पिटल एवं मेडिकल सुपरिटेंडेंट पूर्व सैन्य अधिकारी विंग कमांडर डॉ योगेश चंद्रा व उनकी टीम की देखरेख में अस्पताल की सुविधाएं बहुत ही सुंदर व सराहनीय है आईसीयू में 10 मरीज भर्ती हुए जिनका हालचाल जाना उन्होंने भी अस्पताल की सुविधाओं , साज सज्जा, सुंदरता स्टाफ की देखरेख व सेवाओं की प्रशंसा किया इन मरीजों की देखरेख में डॉ आर के शर्मा व उनकी टीम नर्सिंग स्टाफ पुष्पेंद्र अर्जिता ,बीनू, प्रज्ञा, देसू यादव, अशोक यादव मैनेजर ,राहुल यादव सुपरवाइजर की सेवाएं व व्यवहार की भी मरीजों ने प्रशंसा किया
इस अवसर पर स्क्वाडर्न लीडर एस एन उपाध्याय पूर्व सैन्य अधिकारी ने कहा कि मुझे देश विदेश जाने का अवसर मिला व अस्पतालों को भी देखा है लेकिन आज इस अस्पताल की आईसीयू की साज-सज्जा आधुनिक यंत्रों से लैस, साफ सफाई और स्टाफ की मानवता भरी सेवाएं अद्वितीय है इस अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों, सभी विभागों के पेंशनर्स, तथा पूर्व सैनिकों का विशेष सम्मान होता है व सेवाएं मिलती है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है जिस पर सभी लोगों ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर किया तथा सभी उपस्थित लोगों ने डाक्टर बिंदु विश्वकर्मा निदेशक व डाक्टर विनीता विश्वकर्मा प्रबंध निदेशक का स्वागत किया तथा सभी आए अतिथियों ने उनकी प्रशंसा कर उन्हें मुबारकबाद व बधाइयां दिया व खुशी जाहिर किया कार्यक्रम जलपान चाय नाश्ता के साथ संपन्न हुआ