शराब माफियों की धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट के तहत 05 करोड़ 12 लाख 31 हजार 900 रुपये की चल अचल सम्पत्ति कुर्क किया गया
कौशाम्बी जनपद में शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 21.03.2023 को मु0अ0सं0 285/22 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी से सम्बंधित अभियुक्त पवन सिंह पटेल पुत्र लल्लू सिंह उर्फ हरिद्वार सिंह निवासी चंद्रसेन थाना पिपरी जनपद कौशांबी द्वारा अपराधिक कृत्य से अर्जित संपत्ति खाता संख्या 0093 में उल्लिखित कुल रकवा 0.6590 हेक्टेयर में संयुक्त खातेदार है जिसमें अभियुक्त का 1/8 हिस्सा, जिसका रकबा 0.0823 हेक्टेयर है व खाता संख्या 97 के आराजी संख्या 260 रकबा 0.4080 हे0 में 1/4 हिस्सा रकबा 0.1841 हेक्टेयर भूमि अभियुक्त के नाम दर्ज है तथा वाहन गुड्स कैरियर ट्रक ( वाहन संख्या UP78AT5379 ) व मोटरसाइकिल ( वाहन संख्या UP70EC8405) ( अनुमानित कीमत लगभग 76,81,900/- रु0 ) की सम्बंधित से जानकारी प्राप्त कर जिलाधिकारी कौशाम्बी को उचित माध्यम से धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई थी तथा अभियुक्त तारा सिंह पटेल पुत्र स्वर्गीय राम सिंह निवासी मकनपुर थाना पिपरी जनपद कौशांबी द्वारा अपराधिक कृत्य से अर्जित संपत्ति ग्राम असरावे कला तहसील सदर प्रयागराज की खाता संख्या 185 में उल्लिखित गाटा संख्या 8,11/1,20,44अ,764अ,5/2,6,7,44न,77, 132/14,141/3,153 व 764ब कुल रकबा 4.9120 हेक्टेयर में अभियुक्त का 1/3 अंश व खाता संख्या 186 गाटा संख्या 152/0.4690 हे0 1/3 अंस व खाता संख्या 279 गाटा संख्या 228/0.6050 हे0 व 300/3 रकबा नंबर 0.2050 हे0 में 1/4 अंस तथा खाता संख्या 309 गाटा संख्या 384/ 0.9450 हेक्टेयर में 1/4 हिस्सा ( अनुमानित किमत लगभग 4,35,00000/- रु0 ) की संबंधित से जानकारी प्राप्त कर जिलाधिकारी कौशांबी को उचित माध्यम धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्ती करण हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई थी जिस पर जिलाधिकारी कौशाम्बी द्वारा सम्पत्ति को तत्काल प्रभाव से कुर्क करने का आदेश पारित किया गया । जिला मजिस्ट्रेट प्रयागराज को उक्त अचल संपत्ति को कुर्क करने हेतु प्रशासक नियुक्त करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया था जिस के क्रम में जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा उप जिलाधिकारी सदर प्रयागराज को अंकित अचल संपत्ति का प्राधिकारी/प्रशासक नियुक्त किया गया तथा अभियुक्त रविंद्र सिंह उर्फ बड़कू पुत्र तारा सिंह पटेल निवासी मकनपुर थाना पिपरी जनपद कौशांबी के नाम की चल संपत्ति मोटरसाइकिल यूपी 70 ए AW 5107 ( एक मोटरसाईकिल कीमत लगभग 50,000/- रू0 ) उक्त आदेश के अनुपालन में नियमानुसार सर्व संबंधित से समन्वय स्थापित कर अभियुक्त उपरोक्त की संपत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्यवाही अमल में लायी गयी ।