प्रमुख बिंदु
शीर्ष समिति की द्वितीय बैठक में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबंधित परियोजनाओं का पुनः परीक्षण कर प्रस्तुत करने के दिए गए निर्देशों के क्रम में आज मंडलायुक्त ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय तथा मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया।
प्रस्तावित कार्यों के कार्य स्थलों का निरीक्षण किया तथा भूमि एवं डिजाइन संबंधित तकनीकी जानकारी लेते हुए आवश्यकता अनुसार सभी प्रस्तावित कार्यों का तकनीकी परीक्षण कराने के पश्चात ही प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
एसआरएन में मरीजों हेतु बनाए गए भोजन को स्वयं खाकर टेस्ट किया तथा खाने को और बेहतर करने के निर्देश दिए।
परिसर में कई जगह नालियों में जलजमाव, अत्यधिक गंदगी एवं मच्छरों का लारवा पाए जाने पर सफाई व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बायो मेडिकल वेस्ट को अन्य कूड़े में ना डालने तथा सफाई व्यवस्था हेतु लगाई गई कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने को कहा।
बर्न वार्ड के विस्तार हेतु एसआरएन परिसर में नवनिर्मित भवन को शीघ्र संचालित कराने तथा उसकी कैपेसिटी अधिक होने के दृष्टिगत उसे प्लास्टिक सर्जरी के केसेस हेतु भी प्रयोग में लाने का सुझाव दिया।
स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय परिसर में प्रस्तावित प्रमुख कार्यों में के ओपीडी, प्रतिक्षालय एवं यूजर काउंटर का विस्तार, रोगी किचन का जीर्णोद्धार एवं उच्चीकरण, केंद्रीय डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना तथा बर्न वार्ड का विस्तार सम्मिलित हैं।
गोबर गली में अवैध रूप से अपंजीकृत ऑर्थोपेडिक क्लीनिक संचालित पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मेडिकल कॉलेज में प्रस्तावित अतिथि गृह, न्यू स्पोर्ट कंपलेक्स एवं जिम्नेशियम तथा प्रीतमदास प्रेक्षाग्रह के जीर्णोद्धार संबंधित कार्यों के दृष्टिगत भी विभिन्न कार्य स्थलों का निरीक्षण किया।
मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में प्रस्तावित पंजीकरण काउंटर एवं प्रतीक्षालय तथा भर्ती मरीजों के भोजन हेतु आधुनिक किचन बनाने के लिए चिन्हित स्थलों के संबंध में शीघ्र कार्य योजना बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत करने को कहा।
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित शीर्ष समिति की द्वितीय बैठक में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से संबंधित परियोजनाओं का पुनः परीक्षण पर प्रस्तुत करने के दिए गए निर्देशों के क्रम में आज मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय तथा मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्तावित परियोजनाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी ली।
सर्वप्रथम उन्होंने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय जाकर वहां प्रस्तावित विभिन्न कार्यों के कार्य स्थलों का निरीक्षण किया तथा भूमि एवं डिजाइन संबंधित तकनीकी जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यकता अनुसार सभी प्रस्तावित कार्यों का तकनीकी परीक्षण कराने के पश्चात ही प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने रोगियों एवं उनके परिजनों हेतु बनाई गई किचन में जाकर वहां बनाए गए भोजन को स्वयं खाकर टेस्ट किया तथा खाने को और बेहतर करने के निर्देश दिए। किचन हेतु बनाए गए भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां पर अव्यवस्थित रूप से रखे गए सामान पर खासी नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारियों को कमरों की साफ-सफाई करा कर उनका बेहतर उपयोग करने को कहा।
परिसर में कई जगह नालियों में जलजमाव, अत्यधिक गंदगी एवं मच्छरों का लारवा पाए जाने पर मंडलायुक्त ने खासी नाराजगी व्यक्त की तथा वहां की सफाई व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी परिस्थिति में बायो मेडिकल वेस्ट को चिकित्सालय से निकले अन्य कूड़े में ना डालने के निर्देश दिए तथा सफाई व्यवस्था हेतु लगाई गई कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने को कहा।
बर्न वार्ड के विस्तार हेतु एसआरएन परिसर में नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया तथा उसे अति शीघ्र संचालित कराने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। भवन की कैपेसिटी अधिक होने के दृष्टिगत उसे प्लास्टिक सर्जरी के केसेस हेतु भी प्रयोग में लाने का सुझाव दिया।
निरीक्षण के दौरान परिसर के पीछे गोबर गली में अवैध रूप से अपंजीकृत ऑर्थोपेडिक क्लीनिक संचालित पाए जाने पर मंडलायुक्त ने खासी नाराजगी व्यक्त की।अधिकारियों द्वारा क्लीनिक संचालक से पंजीकरण के कागजात मांगे जाने पर उसके द्वारा पेपर प्रस्तुत नहीं किए जा सके जिसके दृष्टिगत मंडलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय परिसर में प्रस्तावित प्रमुख कार्यों में के ओपीडी, प्रतिक्षालय एवं यूजर काउंटर का विस्तार, रोगी किचन का जीर्णोद्धार एवं उच्चीकरण, केंद्रीय डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना तथा बर्न वार्ड का विस्तार सम्मिलित हैं।
तत्पश्चात मंडलायुक्त ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रस्तावित अतिथि गृह, न्यू स्पोर्ट कंपलेक्स एवं जिम्नेशियम तथा प्रीतमदास प्रेक्षाग्रह के जीर्णोद्धार संबंधित कार्यों के दृष्टिगत विभिन्न कार्य स्थलों का निरीक्षण किया तथा प्रस्तावित लेआउट पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में प्रस्तावित पंजीकरण काउंटर एवं प्रतीक्षालय तथा भर्ती मरीजों के भोजन हेतु आधुनिक किचन बनाने के लिए चिन्हित स्थलों का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को एक कार्य योजना बनाकर उनके समक्ष प्रस्तुत करने को कहा।