संचारी रोगों से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें
अधिक समय तक खाँसी आने पर क्षय रोग की जाँच अवश्य करायें
मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु आमजन करें ये उपाय
ऽ मच्छरों से बचाव हेतु पूरी बाँह की कमीज, पैंट एवं मोजे पहने, मच्छरदानी का उपयोग करें, माॅस्किटो क्वायल/रिफिल का उपयोग करें।
ऽ टायर, गमलें फ्रिज के पीछे पानी के कन्टेनर, कूलर, पशु-पक्षियों के पानी पीने के बर्तन इत्यादि में पानी इक्कठा न होनें दें।
ऽ घरों के आस-पास गड्ढों को मिट्टी से भर दें, या जमा हुए पानी में जला मोबिल डाल दें। इन जमे हुए पानी में मच्छर पनपते हैं।
ऽ शौच के लिए हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, शौच के बाद अपने हाथ साबुन से धोंए।
ऽ पीने एवं खाना बनाने के लिए हमेशा इंडिया मार्क-।। हैडपम्प/पाइप लाइन /फिल्टर पेयजल का प्रयोग करें। पानी को हमेशा ढंककर रखें।
ऽ घरों के आस-पास, झाड़ियाँ उगने न दें या उनकी सफाई कर दें। घर के आस-पास नालियों में पानी जमा न होने दें।
ऽ खाँसी होने पर क्षय रोग की जाँच अवश्य करायें, बुखार/खाँसी/जुकाम होने पर कोविड-19 की भी जाँच करायें।
ऽ ‘‘ बुखार में देरी पड़ेगी भारी‘‘ बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाएं बिना चिकित्सा की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें। बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थ जैसे- नारियल पानी, शिकांजी, ताजे फलों का रस इत्यादि का सेवन करें। झोलाछाप चिकित्सकों से बचें।