सपा विधायक पूजा पाल गवाही देंगी या नहीं देंगी,पहले अपनी स्थिति साफ करें-सिद्धार्थ नाथ सिंह
(पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी जो भी अपराधी है उसे बख्शा नहीं जाएगा)
पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह स्व0 उमेश पाल के घर पहुंच कर परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना सहित सांत्वना देते हुए ढाढ़स बधाया
बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय-पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज 26 फरवरी,2023।उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता, शहर पश्चिमी विधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्व0 उमेश पाल के घर पहुंच कर माता,पिता और पत्नी व परिवार जनों से मिलकर शोक संवेदना सहित सांत्वना देते हुए ढाढ़स बधाया। और कहा योगी सरकार आपके साथ खड़ी है पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी जो भी अपराधी है उसे बख्शा नहीं जाएगा।
पूर्व मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पीड़ित परिवार को दिया हर संभव मदद का भरोसा दिया और कहा मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा इस मामले में सीएम मा0 योगी जी ने कल ही विधानसभा में सरकार की मंशा साफ कर दी थी। सीएम मा0 योगी जी ने कहा था सरकार माफिया और उसके साम्राज्य को मिट्टी में मिलाने का काम करेगी। श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा माफिया अतीक अहमद का खेल खत्म होने वाला है।जिस तरह दीया बुझने से पहले फडफ़ड़ाता है, उसी तरह अतीक ने अब इस तरह की आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया द्वारा उठाए कानून व्यवस्था के सवालों पर जबाब देते हुए कहा विपक्ष द्वारा माफियाओं को पनाह देने वाले लोगों को कानून व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।प्रयागराज का जन जन हर कोई जानता है कि अतीक अहमद जैसे माफियाओं को किसने बढ़ावा और सियासी संरक्षण दिया।श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने माफिया अपराधियों को जिस तरह बढ़ावा दिया था, यह घटना उसी का नतीजा है।उन्होंने एक मुहावरे के जरिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा कहा बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय। बचे माफियाओं और गुंडों के फन कुचले जाएंगे।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।इसके अलावा बाकी मांगों पर भी जल्द ही उचित फैसला लिया जाएगा। पुलिस प्रशासन को जल्द ही कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया जा चुका है।पुलिस इस मामले में तेजी से अपना काम कर रही है।मीडिया ने पूछा कि सपा विधायक पूजा पाल ने कहा कि उनकी सुरक्षा बढ़ायी जाए इस पर आप क्या कहेंगे तो श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया के सवालों जबाब देते हुए कहा बसपा विधायक स्व0 राजू पाल की पत्नी सपा विधायक पूजा पाल है। सुरक्षा बढ़ाना या घटाना पुलिस विभाग की कमेटी द्वारा समय-समय पर पुलिस समीक्षा करती है उसी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का कार्य करती है। लेकिन पहले सपा विधायक पूजा पाल को जवाब देना चाहिए उनके पति की हत्या का जो आरोपी अतीक अहमद है उसमें वे गवाही देंगी या नहीं देंगी। पहले अपनी स्थिति साफ करें। जिनके ऊपर आरोप है अतीक अहमद, वह सपा के संरक्षण में सांसद बने है तो आप उनकी पार्टी में क्यों चली गई।
तत्पश्चात एसआरएन पहुंचकर घायल सिपाही राघवेंद्र सिंह का कुशलक्षेम लिया। पैनल टीम व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस पी सिंह से स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली और कहा इलाज के लिए जो भी बेहतर से बेहतर इलाज हो प्रबंध कराया जाए अगर कहीं और भी ले जाने की आवश्यकता पड़े,तो इलाज कराने की व्यवस्था की जाएगी।