समाज की मुख्य धारा मे लाने के लिए मंदबुद्धि बच्चों काे चाहिए प्यार और अपनापन- श्री राजकुमार चोपडा राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसेवक मंडल
आज दिनांक ६मार्च को अनाम स्नेह परिवार के सदस्यों ने अनाम स्नेह के संयोजक बरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक श्रीनारायण यादव के नेतृत्व मे मंद बुद्धि ममता विद्यालय कौड़ीहार मे लोक सेवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार चोपडा एवं श्रीमती सुभाष राठी बरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायलय इलाहाबाद के साथ शहर के बरिष्ठ समाजसेवीयों के साथ रंग बिरंगी होली मंद बुद्धि बच्चो एवं ममता विद्यालय के स्टॉफ के साथ होली खेल कर मनाया l
अनाम स्नेह परिवार के सदस्यों द्वारा इस प्रकार के होली मनाने पर लोक सेवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार चोपड़ा ने पैरेंट्स से कहा कि मंद बुद्धि बच्चो को प्यार एवं अपनापन चाहिए होता है समाज की मुख्य धारा मे लाने के लिए l
अनाम स्नेह संस्था ने बच्चों को मिठाई, गुझिया, चिप्स, पापड़, नमकीन, फल खिला कर हर्षोल्लास के साथ होली खेली, मंद बुद्धि बच्चों का चेहरा उस समय खिल गया जब वे लोअर और टी शर्ट एवं होली खेलने के लिए पिचकारी पाये l
मंद बुद्धि बच्चों के संग शहरी भी होली के रंग मे बूफर बाजे पर डांस किये और मस्त ढंग से होली खेली l
अनाम स्नेह के बरिष्ठ सदस्यों ने ममता विद्यालय मे तीन आम के वृक्ष लगाकर सब को होली की शुभकामनायें दिया l
होली मिलन समारोह मे कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र, श्रीमती कांता चोपडा, श्रीमती किरण, श्रीमती प्रेमलता शुक्ला, श्री धर्म देव भारतीय प्रभारी ममता विद्यालय, श्री दिनेश शर्मा सहायक अध्यापक ममता विद्यालय, श्री अफजल महमूद प्रयोग शाला सहायक, सहित स्टाफ,श्री शंकर लाल कुशवाहा , श्रीमती मधू, अनुराधा, बरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम मास्टर, श्री लवलेश सिंह, श्री आश्वनी कुमार, श्री कपिल त्रिपाठी, श्री सुनील कुमार, श्री ओम प्रभात, श्री रिंकू यादव, श्री गुड्डू पंडित, श्री चंदन निषाद, श्रीमती प्रिया रावत, पदमा, श्री दिनेश, श्री भैरो, श्री मिठाई लाल, फरीदा परवीन,सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे l