सामाजिक कार्य करने में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है मुख्य अतिथि सांसद संगम लाल गुप्ता
पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला धर्म शाला में सब कुशल सम्पन्न हुआ होली मिलन समारोह
थरवई प्रयागराज
सामाजिक कार्य करने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही बहुत कुछ सहना भी पड़ता है उक्त बातें साहू धर्मशाला पंडिला मे आयोजित साहू एकता मंच द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे मुख्य अतिथि सांसद संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़ ने कहा उन्होंने कहा कि होली मिलन के त्यौहार से लोगों में प्रेम भाव सौहार्द बढ़ता है साथ ही लोगों को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए समारोह की अध्यक्षता राम लखन गुप्ता ने किया आगंतुक अतिथियों का अध्यक्ष व आयोजक चंद्रिका प्रसाद साहू ने किया संचालन शंकर लाल साहू महासचिव ने किया इस अवसर पर साहू धर्मशाला अध्यक्ष पुष्पराज साहू अधिवक्ता मक्खन लाल साहू,राम लोचन साहू , लाल जी गुप्ता,अजय कुमार साहू, प्रेम चंद्र साहू, मानिक चंद्र साहू,मदन लाल साहू, सुनील गुप्ता ,हरीश जी ,नरेंद्र साहू दुर्गा प्रसाद गुप्ता,कमलेश साहू, सुधा साहू, शोभा साहू, प्रमिला गुप्ता लालजी गुप्ता आदि पदाधिकारी गण के साथ भारी संख्या मे शामिल महिलाओं व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे भोजपुरी के लोकगायक प्रदीप सांवरा व उषा गुप्ता के गीतों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया फूलों की होली मिलन के कार्यक्रम की स्थानीय लोगों ने खूब प्रशंसा किया।