सोलर पावर प्लाण्ट लगाने वालों को मिलेगा अनुदान

मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में आने वाले कार्य सोलर रूफ टाप हेतु सोलर प्रकोष्ठ की बैठक श्री शिपू गिरी मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनसामान्य एवं विभागीय समन्वय करके लक्ष्यों की पूर्ति की जा सकती है इसके अतिरिक्त भी यह जानकारी दी कि उपरोक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत उपभोक्ता द्वारा अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर आनग्रिड सोलर रूफटाप संयंत्र लगवाने हेतु एम0एन0आर0ई0 भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल पोर्टल www.solarrooftop.gov.in पर अनिवार्य रूप से अपना आवेदन पंजीकरण कर केन्द्रीय एवं राज्यानुदान दोनों का लाभ प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी यू0पी0नेडा के पोर्टल upnedasolarrooftopportal.com पर जाकर प्राप्त की जा सकती है। पोर्टल पर वेण्टर की सूची उपलब्ध है जिससे लाभार्थी अपने वेण्डर (संयंत्र स्थापनाकर्ता फर्म) का चयन कर उक्त पोर्टल के माध्यम से संयंत्र स्थापित करा सकते है। संयत्र की स्थापना के उपरान्त राज्यानुदान यू0पी0नेडा द्वारा एवं केन्द्रानुदान सम्बन्धित डिस्काम (विद्युत विभाग) के द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में (डीबीटी) के माध्यम से प्राप्त होगा। केन्द्रानुदान के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 01 कि0वा0 से 03 कि0वा0 तक रूफटाप सोलर पावर प्लाण्ट संयत्र पर अनुदान रू0 14,588/- प्रति कि0वा0 अनुमन्य है। 03 कि0वा0 से अधिक 10 कि0वा0 तक संयंत्रों पर 7,294/- प्रति कि0वाट अनुदान उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त राज्यानुदान रू0 15,000/- प्रति कि0वाट अधिकतम रू0 30,000/- दिये जाने का प्राविधान है। सोलर सिस्टम से प्रति कि0वा0 लगभग 04 यूनिट तक प्रतिदिन विद्युत उत्पादन होती है। इस प्रकार 01 कि0वा0 संयंत्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट का विद्युत उत्पादन होगा जिससे उपभोक्ता को 120 यूनिट बिजली का बिल कम देना पड़गा। संयंत्र पर ब्यय की गयी धनराशि 3 से 4 वर्ष में वसूल हो जाती है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी यू0पी0नेडा विकास भवन प्रयागराज अथवा मो0 नं0 9415609026 पर वार्ता कर प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *