स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, मरीजों को दी गायी निशुल्क दवाएं
निशुल्क फर्स्ट ऐड किट वितरण करते भारत गैस और प्रीम रोज़ शिक्षा संस्थान के लोग
प्रयागराज lनैनी विषमभरपुर मे भारत गैस और प्रीम रोज़ शिक्षा संस्थान के सांयुक्त तत्वाधान मे निशुक्ल स्वास्थ्य शिविर आयुष के द्वारा लगाया गया जिसमे 250 से ज़ायदा लोगों ने पंजीकृत करवाया और अपने शरीर कि जाँच करवाई और निशुल्क दवाइया वा फर्स्ट ऐड किट दी गयी,शिविर की लोगों ने खूब सराहना की, शिविर मे बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कोमल श्रीवास्तव,हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉ रोहन सक्सेना,डॉ स्वाति चौधरी बीडीएस,डॉ दानिश खान होम्योपैथिक विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर कैंप मे पेशेंट को देख रहे थे वहीँ आँखों कि जाँच कि निशुक्र जांच भी लोगों ने कराई तो पैथोलॉजी मे लोगों ने ब्लड टेस्ट करवाया और हाइमोग्लोबिन वा शुगर टेस्ट करवा कर अपने बॉडी का हाल जाना भारत गैस के ऑफिसर वा प्रीम रोज़ शिक्षा संस्थान के मैनेजर फरहान आलम ने निशुक्ल फर्स्ट ऐड किट वितरण कि डॉक्टर दानिश खान ने फर्स्ट ऐड किट के इस्तेमाल करने का तरीका बताया.कार्यक्रम मे भारत गैस के ऑफिसर, संस्थान के मैनेजर फरहान आलम,समर आलम, ग़ुफरान खान, प्रतीक आदी शामिल थे.