हल्का लेखपाल के द्धारा जेसीबी से मंदिर का चबुतरा ढहाए जाने से आक्रोश
दिव्याँग निःसंतान बुजुर्ग ने शासन-प्रशासन से न्याय दिलाने की लगाई गुहार
उपजिलाधिकारी बारा ने नायब तहसीलदार से मागीं रिपोर्ट
भाजपा जिलाध्यक्ष ने मौके पर भेजा तीन सदस्यीय टीम
7 मार्च 2023 प्रयागराज। विधानसभा बारा के सीधटिकट (पंडित का पूरा) गाँव मे दिव्यांग और नि:संतान बुजुर्ग के द्धारा बनवाए गए मंदिर के चबूतरे को हल्का लेखपाल के द्धारा जेसीबी से ढहाए जाने से भुक्तभोगी,ग्राम प्रधान सहित ग्रामिणो मे भारी आक्रोश प्याप्त है आरोपी ने जाचं कर कार्यवाही की मागं किया।
प्रार्थी दुबरीपाल पुत्र जगदेवपाल उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी सीधटिकट(पंडित का पूरा) एक हाथ के दिव्यांग बुजुर्ग निःसंतान व्यक्ति ने गाँव पहुची भाजपा के तीन सदस्यीय टीम में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,पिछडा़ मोर्चा जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह पटेल,पिछडा़ मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मराज पाल व ग्राम प्रधान सीधटिकट सूरज सिंह व दर्जनो ग्रामिणो व पत्रकारो के मौजूदगी मे न्याय दिलाने की गुहार लगाई। दुबरी पाल ने आरोप लगाया कि जब हम ग्राम सभा की भूमि मे वर्षो से बने मंदिर के चबूतरे पर हनुमान जी की मूर्ती लाकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया तो हमारे विपक्षी राजेन्द्र यादव पुत्र रामखेलावन यादव व उनकी पत्नी उर्मिला देवी ने अभद्रता व गाली गलौच करते हुए मंदिर निर्माण बंद करा दिया। गन्ने पुलिस,ग्राम प्रधान, बीडीसी के समझाने पर भी नही माने। फिर हल्का लेखपाल दुखराज चौधरी ने गलत तरीके से मंदिर के चबुतरे को जेसीबी द्धारा ढहा दिया गया। दुबरी पाल ने बताया कि हल्का लेखपाल मुझसे बीस हजार रूपए मांग रहा था ना दे पाने पर जेसीबी लाकर मंदिर का चबुतरा गिरा दिया। जिससे मंदिर निर्माण नही हो सका और हनुमान जी के मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा के बिना घर पर रखी है। जिसके बाद भुक्तभोगी दुबरी ने उपजिलाधिकारी बारा व भाजपा जिलाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई। भाजपा जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती के द्धारा गठित 3 सदस्यीय टीम भी मौके पर पहुंच जिलाध्यक्ष से मामले को अवगत कराया। वही भुक्तभोगी दुबरी पाल,ग्राम प्रधान सूरज सिंह,लाल बहादुर यादव,राजकुमार शुक्ल,संदेश कुमार पाल ने भी लिखित पत्र देकर जाचं और कार्यवाही की माग करते हुए मंदिर निर्माण कराकर हनुमान जी की मूर्ती स्थापित करने की मागं किया।
ग्राम प्रधान सीधटिकट सूरज सिंह ने बताया कि पूरी बस्ती ही ग्राम सभा की जमीन पर बसी है, हल्का लेखपाल ने बिना मुझे बताए जेसीवी लाकर मंदिर चबुतरा ढहा दिया।
उपजिलाधिकारी बारा सूदन अब्दुल्ला ने कहा मामला संज्ञान मे है नायब तहसीलदार से जाचं कराकर आख्यां मागीं गई है। जांच मे दोषी पाए जाने पर कार्यवाही होगी। दिव्यांग बुर्जुग के साथ न्याय होगा।