होली पर विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने कमर कसी दुकानजी
प्रयागराज होली के पावन पर्व पर जहाँ जहाँ होलिका दहन के पहले नगर निगम के सफाई कर्मी विषेश अभियान के तहत आसपास स्वच्छता बनाये रखने के लिए उस स्थान को साफ सफाई करने मे सभी सफाई कर्मी लगे हैं नगर निगम के सभी जोनल अधिकारी किसी को कोई परेशानी दिक्कत न हो सभी लगे हैं साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं पर्यावरण को बचाये रखनें के लिए होलिका मे टायर ट्यूब प्लास्टिक की चिजे कुडा करकट न डाले जिससे प्रदूषण से बचा जा सके वही नगर निगम के स्वच्छता ब्रान्ड एम्बेसेडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी जगह जगह पर हो रहे समारोह गोष्ठियों में पहुचने पर लोगों को जागरूक करते हुये कह रहे है भाई चारा सौहार्द का प्रतीक है होली ईसे श्रद्धा पूर्वक मनाये स्वच्छता के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को किसी प्रकार की बिमारी से बचने के लिये प्रदूषण से बचने के लिए सिर्फ गोबर के बने उपरी कन्डे का ही होली जलाये अपने शहर के पर्यावरण को बचाये
यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया