अजय कानू बने लोकहित अधिकार पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष, राजनीतिक दलों में हलचल तेज।
- राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माला पहनाकर, मनोनयन पत्र देकर किया सम्मानित।
- वैश्य व्यापारियों, पिछड़ों, दलितों का शोषण उत्पीड़न का मुद्दा गंभीर है- रोशन लाल गुप्ता
- पिछड़ी जाति के होने के कारण सामाजिक न्याय की आवाज को दबाया गया-अजय कानू
26 ता.पटना- लोकहित अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आर.पी.इंटरनेशनल होटल पटना में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बिहार के चयन को लेकर विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से श्री अजय कानू निवासी जहानाबाद के नाम पर सहमति बनी, श्री अजय कानू को माल्यार्पण कर प्रदेश अध्यक्ष बिहार बनने की बधाई दी गई एवं श्री रोशन लाल गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री कानू के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर बधाई दी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए लोकहित अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में पिछड़ी व अति पिछड़ी जातियों, दलितों- महादलितों, गरीब सवर्णों और पसमांदा मुसलमानों वैश्य व्यापारियों की स्थिति दिन पर दिन चिंताजनक होती जा रही है शोषण उत्पीड़न हो रहा है व्यापारियों व पिछड़ों की आवाज दवाई जा रही है। आजादी से लेकर आज तक की बातें तो बहुत ही गई लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत सबके सामने है समाज के उत्थान व विकास की सख्त आवश्यकता है जिसके लिए हम सब लोगों को मिलकर आगे आना होगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि समाज के शोषित वंचित उत्पीड़ित दलित आदिवासियों लोगों की आवाज बन कर लोकहित अधिकार पार्टी अपने मुकाम की ओर तेजी से आगे बढ़ते हुए बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ नई दिल्ली राज्य में सक्रिय है। वर्तमान समय में नई आर्थिक नीतियों ने संवैधानिक आरक्षण का भी एक तरह से गला घोंटा जा रहा है सरकारी क्षेत्रों में नौकरियां लगातार कम होते जा रहे हैं बेरोजगार युवा दर-दर भटकने को मजबूर हैं निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू कराने के प्रति कोई भी दल संजीदा नहीं है समाज की गंभीर समस्याओं व मुद्दों पर पार्टियां आज मौन है इसके लिए बड़ी लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है इतने बड़े समाज को सत्ता से प्राप्त दो टुकड़ों के प्रति मेहरबान नहीं रहना चाहिए समाज के भविष्य के लिए एक लंबी राजनीति लड़ाई की शुरुआत करनी होगी जिसकी शुरुआत हम लोगों ने कर दी है, हमारा मकसद बिहार झारखंड यूपी उत्तराखंड मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्यों में उपेक्षित शोषित लोगों के मुद्दों को लेकर एक बड़ी मुहिम शुरू की है। अजय कानू के पार्टी में आने से राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है अजय कानू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़-चढ़कर बिहार के समस्त लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी, पार्टी कार्यकर्ता सक्रियता से लग गए हैं चुनाव में इसके महत्वपूर्ण परिणाम देखने को मिलेंगे।
नवनियुक्त बिहार प्रदेश अध्यक्ष अजय कानू ने कहा कि मैं एक गरीब खेतिहर मजदूर का बेटा था मैं एसएन सिंह कॉलेज जहानाबाद में 87-88 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अध्यक्ष था 1989 में ग्रेजुएशन करने के बाद आवासीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य किया इस दौरान जमीदार सामंत वादियों का क्षेत्र में शोषण दमन करना चरम पर था जो मुझसे देखा नहीं जाता था, मैं शोषण दमन के विरोध वामपंथी विचारधारा से जुड़ कर 1990 में अति पिछड़ा दलित आदिवासी के सामाजिक न्याय के लिए सामंत वादियों के विरुद्ध आवाज बुलंद करने लगा एक जमीदार की हत्या हो जाने पर मुझे फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया, मेरे पिताजी पूर्व से ही वामपंथी विचारधारा से जुड़े थे सामाजिक न्याय की आवाज बुलंद किया करते थे जो सामंत वादियों जमीदारों को पसंद नहीं था, मेरे पिताजी की हत्या 1994 में कर दी गई फिर भी मैं सामंत वादियों जमीदारों के आगे झुका नहीं और उन्हें सबक सिखाने के लिए शोषित पीड़ित जनता के बीच संघर्ष करते रहे। सामंत वादियों के इशारे पर दर्जनों फर्जी मुकदमों में फंसा कर करीब 18 वर्षों तक जेल के शिकंजे में रखा गया, मुझे दबाया कुचला गया, फिर भी मैं.! अडिग एवं दृढ़ संकल्पित था और सर पर कफन बांध लिया कि जब तक अति पिछड़ा, वैश्य समाज, दलित आदिवासी को सामाजिक न्याय नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष के लिए आवाज बुलंद करता रहूंगा। अति पिछड़ा, वैश्य समाज, दलित महादलित को सामाजिक न्याय नहीं मिल रहा है। मैं लोकहित अधिकार पार्टी से उद्देश्यों कार्यों विचारों से प्रभावित होकर आज पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया और मुझे गर्व है कि मुझे पार्टी द्वारा बिहार प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूं की पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा, पार्टी के संविधान के अनुरूप अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा।
वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जगन्नाथ प्रसाद ने कहा कि पार्टी का कारवां अब रुकने वाला नहीं है बिहार के सभी जिले में लोग सक्रिय हो गए हैं सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है स्वास्थ्य शिक्षा जैसे मूलभूत सुविधाओं को लेकर पार्टी काफी गंभीर है प्रदेश के छात्र-छात्राएं दूसरे प्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं इसको हमें मिलकर रोकना होगा जल्द ही बड़े पैमाने पर अन्य पार्टी के लोगों भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं पार्टी को मजबूत बनाने हर संभव प्रयास जारी है ताकि पार्टी का कारवां आगे बढ़ता रहे।
झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि सामाजिक न्याय हमारा मुख्य मुद्दा है आजादी के 75 साल बीत गये फिर भी दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा आदिवासी अभी तक सामाजिक न्याय से वंचित हैं ! न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका में भी हमसभी भारी उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं ! लोकहित अधिकार पार्टी का गांव गांव जनजागरण अभियान चल रहा है ! एकजुटता और जागरुकता लाकर किसी भी सरकार को सामाजिक न्याय करने के लिए बाध्य कर देंगे ! बिहार के नव चयनित प्रदेश अध्यक्ष अजय कानु जी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ । उक्त अवसर पर सतीश गांधी (राष्ट्रीय महासचिव) अजय कुमार गुप्ता (रौनियार) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ के के गुप्ता (राष्ट्रीय संगठन मंत्री) राजाराम प्रसाद (राष्ट्रीय संगठन मंत्री) मयंक कुमार गुप्ता, गोविंद कुमार गुप्ता, सोनम गुप्ता, अरविंद राय, तारकेश्वर लाल, मदन शाह, राजेंद्र प्रसाद, बच्चू साहू, जयप्रकाश, नवल प्रसाद, सुनील गुप्ता, राजकुमार, मनोज कुमार, संगीता देवी, डॉ दीपक कुमार आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।