अधर्म और अन्याय धरती पर बढ़ जाने से प्रभू के अवतार होते है-आचार्य अभिषेक कृष्णम्
राम कथा कान मे पड़ते ही मानव जाति का उत्थान हो जाता है-सासंद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी
संगीतमय श्री राम कथा नारीबारी में पहुची सांसद का हुआ जोरदार स्वागत अभिनन्दन
प्रयागराज। श्री राम कथा के चौथे दिन कथा व्यास आचार्य पंडित अभिषेक कृष्णम हरकिंकंर जी महाराज ने बाबा बैजनाथ सावित्री देवी धर्मशाला में
भगवान श्री राम के जन्म उत्सव का प्रसंग सुनाया और नामकरण के बाद प्रभु के मनोहर बाल रूप का वर्णन करतें हुए कहा नारायण का अवतार सहज ही पृथ्वी पर नही होता। जब जब होई धरम की हानि, बाढ़ही असुर अधम अभिमानी, तब-तब प्रभु धरि विविध शरीरा, हरहि दया निधि सज्जन पीरा। जब-जब इस धरती पर धर्म की हानि होगी, असुरों और अधर्मियों का अन्याय धरती पर बढ़ जाएगा, तब-तब प्रभु अलग अलग रूपों में अवतार लेकर धरती पर आयेंगे, और सज्जनों और साधु संतों को उन अधर्मियों के अन्याय से मुक्ति दिलाएंगे।
श्री रामकथा मे इलाहाबाद लोकसभा की सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने व्यास अभिषेक कृष्णम् को सम्मानित किया। व्यास पीठ से सासंद को रामनाम का पटका गणेश जी का मेमेंटो भेंट कर प्रसाद दिया गया। यज्ञमान रामबाबू केसरवानी ने श्रीराम दरबार की तस्वीरें भेट किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने मंच पर शाल ओढ़ाकर सासंद का नारीबारी आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया। आचार्य पं.राजीव तिवारी,पुजारी रमेश दास, समाज सेवी ऋषि मोदनवाल,ओंकार नाथ केसरी, प्रदीप केसरवानी पिंटू,बाबा बैजनाथ केसरवानी आदि ने भी सांसद का स्वागत किया। भाजपा नेता आशीष मिश्रा मुन्ना, मुन्नन शुक्ला का व्यास पीठ से सम्मानित किया गया।
सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने कहा राम कथा कान मे पड़ते ही मानव जाति का उत्थान हो जाता है। राम कथा अनंत कथा है। किसी भी परिस्थियो से रामचरित रामायण से समस्या का हल मिल जाता है। आज विश्व की सबसे बड़ी नगरी अयोध्या बनने जा रही है। जहां कुछ दिनों मे भगवान श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होकर साक्षात दर्शन देकर भक्तों के कष्टों को दूर करेंगे। सांसद के साथ संत प्रसाद पांडेय,अभिषेक शुक्ला,विजय कुमार पुर्सवानी,भाजपा जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह,मंडल अध्यक्ष अंजनी लाल,घनश्याम चतुर्वेदी, उमेश शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रदीप मिश्रा, मिथिलेश पांडेय,राजाराम चतुर्वेदी आदि के साथ भारी संख्या में भक्त गण एवं आयोजक टीम के सदस्यगण उपस्थित रहे।