अन्तर्जनपदीय वाहन व मोबाइल चोर गैंग के 03 सदस्य थाना नैनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 06 मोटरसाइकिल व 08 मोबाइल फोन बरामद
आज दिनांक 24.03.2023 को थाना नैनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना नैनी क्षेत्रान्तर्गत लेप्रोसी चौराहे से आगे रीवा रोड स्थित डाट पुल के नीचे से 03 अन्तर्जनपदीय वाहन व मोबाइल चोर 1.दीपक मिश्रा पुत्र हरिमोहन मिश्रा निवासी गणपति नगर गंगोत्री नगर डाण्डी थाना नैनी जनपद प्रयागराज स्थाई पता पुरवाखास थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज 2. अखिलेश तिवारी पुत्र रामबहादुर तिवारी निवासी EA396 एडीए कालोनी थाना नैनी जनपद प्रयागराज स्थायी पता ग्राम देवरा दिवान का पुरा थाना कौधियारा जनपद प्रयागराज 3. राजकुमार सोनकर उर्फ लूल्ली पुत्र स्व0 महादेव सोनकर निवासी ½ काजीपुर रोड गाधी नगर थाना नैनी जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से चोरी के कुल 06 मोटरसाइकिल 1. होण्डा साइन UP63AJ1845, चेचिंस नं0 ME4JC739LJT008722 व इंजन नं0 JC73ET2223762 सम्बन्धित मु0अ0सं0 33/23 धारा 379/411 भा.द.सं. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज 2. हीरो स्प्लेण्डर प्रो UP70CJ9920, चेचिस नं0 MBLHA10A3DHL36920 व इंजन नं0 HA10ELDHL49295 सम्बन्धित मु0अ0सं0 146/23 धारा 379/411 भा.द.सं. थाना नैनी, कमिश्ररेट प्रयागराज 3. स्कूटी होण्डा एक्टिवा UP70CE4970, चेचिस नं0 ME4JF501GD8367802 व इंजन नं0 JF50E80367137 सम्बन्धित मु0अ0सं0 138/23 धारा 379/411 भा.द.सं. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज 4. TVS STR सिटी UP70ED0392, चेचिस नं0 MD625FF19H1N13193 व इंजन नं0 FF1NH1847569 5. स्पेलेण्डर प्लस UP70AJ9230, चेचिस नं0 05L16C32132 व इंजन नं0 05L15M05644 6. पैशन प्रो UP70 DA 2393, चेचिस नं0 MBLHA10BSFHG03402 व इंजन नं0 HA10EVFHF57236 व 08 मोबाइल फोन सहित 3220/- रूपये नकद बरामद किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नैनी में मु0अ0सं0 152/2023 धारा-411/414/420/467/468/471 भा0द0सं0 पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
विवरण पूछताछ-
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बरामद उक्त चोरी की मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में बताया गया कि यह लोग मिलकर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र, शादी-घर, रेलवे स्टेशन व बस स्टैन्ड के आस-पास के क्षेत्रों से चोरी करते है और उनके चेचिस नम्बर मिटाकर उनकी हुलिया व नम्बर प्लेटों को भी बदलकर गाड़ियों को दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में बेचकर धर्नाजन करते हैं, और प्राप्त पैसों को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण
1.दीपक मिश्रा पुत्र हरिमोहन मिश्रा निवासी गणपति नगर गंगोत्री नगर डाण्डी थाना नैनी जनपद प्रयागराज स्थाई पता पुरवाखास थाना औ0क्षेत्र जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 40 वर्ष
- अखिलेश तिवारी पुत्र रामबहादुर तिवारी निवासी EA396 एडीए कालोनी थाना नैनी जनपद प्रयागराज स्थायी पता ग्राम देवरा दिवान का पुरा थाना कौधियारा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 41 वर्ष
- राजकुमार सोनकर उर्फ लूल्ली पुत्र स्व0 महादेव सोनकर निवासी ½ काजीपुर रोड गाधी नगर थाना नैनी, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 36 वर्ष
आपराधिक इतिहास
1-दीपक मिश्रा पुत्र हरिमोहन मिश्रा निवासी गणपति नगर गंगोत्री नगर डाण्डी थाना नैनी जनपद प्रयागराज स्थाई पता पुरवाखास थाना औ0क्षेत्र जनपद प्रयागराज
मु0अ0सं0 137/2023 धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भा.द.सं. थाना खुल्दाबाद, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 168/2023 धारा 379, 411 भा.द.सं. थाना जार्जटाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 264/2013 धारा 3/25 ARMS ACT थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 265/2013 धारा 18/22 NDPS ACT थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 717/2017 धारा 8/22 NDPS ACT थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 33/2023 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 138/2023 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 146/2023 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 152/2023 धारा 411/414/420/467/468/471 भा.द.वि. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2-अखिलेश तिवारी पुत्र रामबहादुर तिवारी निवासी EA396 एडीए कालोनी थाना नैनी जनपद प्रयागराज स्थायी पता ग्राम देवरा दिवान का पुरा थाना कौधियारा जनपद प्रयागराज
मु0अ0सं0 33/2023 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 138/2023 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 146/2023 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 152/2023 धारा 411/414/420/467/468/471 भा.द.वि. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3-राजकुमार सोनकर उर्फ लूल्ली पुत्र स्व0 महादेव सोनकर निवासी ½ काजीपुर रोड गाधी नगर थाना नैनी जनपद प्रयागराज
मु0अ0सं0 109/2022 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना अतरसुईया, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 33/2023 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 138/2023 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 146/2023 धारा 379/411 भा.द.वि. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
मु0अ0सं0 152/2023 धारा 411/414/420/467/468/471 भा.द.वि. थाना नैनी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरण - होण्डा साइन UP63AJ1845, चेचिंस नं0 ME4JC739LJT008722 व इंजन नं0 JC73ET2223762 सम्बन्धित मु0अ0सं0 33/23 धारा 379/411 भा.द.सं. थाना नैनी, प्रयागराज ।
- हीरो स्प्लेण्डर प्रो UP70CJ9920, चेचिस नं0 MBLHA10A3DHL36920 व इंजन नं0 HA10ELDHL49295 सम्बन्धित मु0अ0सं0 146/23 धारा 379/411 भा.द.सं. थाना नैनी, प्रयागराज ।
- स्कूटी होण्डा एक्टिवा UP70CE4970, चेचिस नं0 ME4JF501GD8367802 व इंजन नं0 JF50E80367137 सम्बन्धित मु0अ0सं0 138/23 धारा 379/411 भा.द.सं. थाना नैनी, प्रयागराज ।
- TVS STR सिटी UP70ED0392, चेचिस नं0 MD625FF19H1N13193 व इंजन नं0 FF1NH1847569 ।
- स्पेलेण्डर प्लस UP70AJ9230, चेचिस नं0 05L16C32132 व इंजन नं0 05L15M05644 ।
- पैशन प्रो UP70 DA 2393, चेचिस नं0 MBLHA10BSFHG03402 व इंजन नं0 HA10EVFHF57236 ।
- विवो कम्पनी माडल 1816 रंग नीला, IMEI 867408047954810 व 867408047954802 ।
8.रेडमी कम्पनी माडल 9 रंग नीला जिसका IMEI 865600051955814 व 865600051955822 ।
9.रियलमी कम्पनी माडल RMX3231 रंग ग्रे जिसका IMEI 867271056592016 व 867271056592008 ।
10.मोबाइल वीवो कम्पनी माडल Y16 रंग गोल्डन, IMEI 862682063566519/13 व 862682063566501/13 । - वीवो कम्पनी माडल Y20A रंग आसमानी नीला जिसका IMEI 865179066799418 व 865179066799400 ।
- मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी माडल M31 रंग गाढ़ा नीला, IMEI 355604112190335 व 355604112190332 ।
- मोबाइल टेक्नो स्पार्क माडल 8C रंग बैंगनी जिसका IMEI 358672884750443 व 358672884750450 ।
- मोबाइल ओप्पो कम्पनी माडल A15S रंग काला जिसका IMEI 863723058013619 व 863723058013601 ।
- 3220/- रूपये नकद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 संदीप यादव चौकी प्रभारी छिवकी , उ0नि0 जनमेजय कुमार कुमार चौकी प्रभारी एडीए, उ0नि0 विपिन कुमार पाल चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर व का0 मयंक सिंह व हे0का0 अनिरूद्ध साहनी व का0 मुकेश कुमार, का0 संजय कुमार यादव, का0 कुश कुमार मय द्वितीय मोबाइल उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह यादव व का0 विजय प्रकाश थाना नैनी, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।