अवैध खनन सैण्ड स्टोन बोल्डर परिवहन में लिप्त पाँच ट्रैक्टर, सीज
माण्डा प्रयागराज।मेजा तहसील माण्डा थाना क्षेत्र में आज अवैध खनन परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है।थाना पुलिस ने खनिज प्रवर्तन दल की टीम के साथ मिलकर सैण्ड स्टोन बोल्डर लदे पाँच ट्रैक्टर को पकड़कर सीज कर दिया। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अवैध खनन करने वाले वाहनों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के कड़ी में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सौरभ दीक्षित व एसीपी विमल किशोर मिश्र तथा उप जिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पाण्डेय के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक माण्डा अरविंद कुमार गौतम चौकी प्रभारी भारतगंज दुर्गेश सिंह खान निरीक्षक रंजन खान के साथ क्षेत्र में अवैध खनन परिवहन करने वाले वाहनों के चेकिंग के लिए आज भारतगंज चौकी क्षेत्र के सड़को पर उतरे वहीँ चेकिंग क्षेत्र कुछ दूर कुछ ट्रैक्टर चालक पुलिस चेकिंग देख सैण्ड स्टोन बोल्डर लदे वाहन छोड़ भागने लगे पुलिस ने पीछा की लेकिन वे भागने में सफल हुए पुलिस ने जाँच पड़ताल में पाया की न्यू हालैंड कम्पनी के सभी पांचों ट्रैक्टर के सम्बन्धित कागजात व ड्राइवर के पास लाइसेंस नही थे ये अवैध खनन में लिप्त है पांचो ट्रैक्टर को हिरासत में लिया। और थाने ले आये जहा खनिज अधिनियम में सीज करते हुए थाना माण्डा परिसर में खड़ा करा दिया अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों के विरुद्ध सम्बन्धित अधिकारीयो के पास कागज भेजी गयी। दैनिक आशा प्रहरी अरुण मित्र समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी/ प्रवीण कुमार द्विवेदी(एडवोकेट)