आज दिनांक 13.12.2022 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति के तत्वाधान में व्यापारियों ने वाणिज कर विभाग से हो रहे उत्पीड़न एवम शोषण के खिलाफ इंद्रा भवन पर एडिशनल कमिश्नर के कार्यालय पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया

आज दिनांक 13.12.2022 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार कल्याण समिति के तत्वाधान में व्यापारियों ने वाणिज कर विभाग से हो रहे उत्पीड़न एवम शोषण के खिलाफ इंद्रा भवन पर एडिशनल कमिश्नर के कार्यालय पर व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया और एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 ज्योतिशा पांडेय एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 हाई कोर्ट प्रदीप कुमार यादव तथा एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2 हरी राम चौरसिया को एक ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन देते समय व्यापारियों ने विभाग के अफसरों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया ।
ज्ञापन देते समय व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी ने कहा कि इस समय व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगातार छापे मारी करके अधिकारियों द्वारा व्यापारियों से टैक्स के रूप में चेक देने वरना माल सीज करने की धमकी देते है जो सरासर गलत है ऐसे करवाई को तत्काल रोकने की मांग की
व्यापार मंडल के संयोजक संतोष पनामा ने कहा कि अधिकारी मनमाने ढंग से कर एवम अर्थदंड की गणना करके 5 लाख , 10 लाख की पेनाल्टी जमा कराते है जो सरासर गलत है तत्काल रोका जाए तथा S.I.B. सर्वे को जनरल सर्वे के रूप में
अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है । सर्वे को तत्काल रोका जाए । अन्यथा व्यापारी आंदोलन करेगा
ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से सतीश चंद्र केसरवानी , के़. के अग्रवाल, दिलीप चौरसिया,जय कृष्ण गुप्ता , राकेश केसरवानी , दिलीप केसरवानी,शौकत अली,बसंत लाल आजाद , श्याम जी अग्रवाल,कुलदीप सोनी, संजय वर्मा,नैनी से राकेश जायसवाल,शंकरगढ़ से मूल चंद गुप्ता , रतन केसरवानी , सिरसा से लखन लाल केसरी , ग्रीस केशरी , भारत गंज से राजू सर्राफ, अखिलेश केसरवानी, लाल गोपाल गंज से मनोज मित्तल, दान बहादुर, रमेश केशरी,विजय श्रीवास्तव , कैलाश बिहारी अग्रवाल, लक्ष्मी कांत शुक्ला, सुशील केसरवानी , अरविंद केशरी, राजेश केसरवानी, आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *