आदित्य नेत्रालय के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्रकैम्प काआयोजन
थरवई थाना क्षेत्र के भिदिउरा बाजार में आदित्य नेत्रालय की तरफ से आँखों के उपचार के लिए कैम्प का आयोजन किया गया।प्रयागराज सिटी से आये हुए कुशल नेत्र डाक्टर अभिनव कुमार ने दूर दराज से आये मरीजों के आंखों में उत्पन्न होने वाली समस्याएँ जैसे आंखो में पानी आना,धुधंलापन,जलन होना व मोतियाबिन्द जैसी बीमारियों के उपचार की जानकारी दी।तथा उन्हें आंखो की सुरक्षा प्रति जागरूक करते हुए उचित ढंग से देखभाल करने की परामर्श दी। वे आंख पीड़ित मरीजों का मशीन के द्वारा जांच पड़ताल की। व निःशुल्क दवा वितरण किये तथा उम्र के अनुसार बुजुर्गों को उचित प्रकार के चश्मे पहने की सलाह दी। लोगों के द्वारा यह कहावत चरितार्थ है कि आंख है, तो जहान है उन्होंने बताया कि मोतियाबिन्द का आपरेशन नेत्र शिविर कैम्प में कुशल डाक्टर नेतृत्व टीम के द्वारा किया जायेगा इस नैत्र कैम्प में शिव बाबू केसरवानी पन्ना लाल पटेल बसंत लाल पटेल,राजेश कुमार भारतीया,आदि दर्जनों महिलाएं व पुरूषो ने आंखो की जांच करा कर दवाइयाँ ली।