इजिप्ट में आयोजित पैरा टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले श्री मयंक श्रीवास्तव असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ ने जिलाधिकारी से की मुलाकात
जिलाधिकारी ने उनका उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
इजिप्ट में आयोजित पैरा टेबिल टेनिस में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एवं प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले श्री मयंक श्रीवास्तव, असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ ने सोमवार को जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने उनका उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जनपद प्रयागराज के राजरूपपुर के निवासी श्री मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि इसके पहले वे इण्टरनेशनल जिम्नास्ट थे। 2018 में आयोजित हुए काॅमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों के समय खेलते हुए उनकों चोट लग गयी थी। उन्होंने बताया कि वे अस्पताल मे काफी दिन तक भर्ती थे। उन्होंने बताया कि उसके बाद वे टेबिल टेनिस खेलने लगें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अभी हाल में ही इजिप्ट में पैराटेबिल टेनिस प्रतियोगिता में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया और उस प्रतियोगिता में उन्होंने कांस्य पदक प्राप्त किया।