ईवीएम पर आर-पार का संघर्ष होगा, लोकतंत्र हमारा है हम किसी से नहीं डरते ,,संजय गुर्जर
झुग्गी झोपड़ी संवादाता 30 मार्च
झांसी भारत बचाओ, संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुर्जर ने यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पूरा देखने-समझने के बाद यह साफ हो गया है कि अब देश के सभी लोगों को एक होकर केवल भारत को ईवीएम मुक्त करके बेलेट पेपर से चुनाव कराना होगा, तभी सच्चे लोकतंत्र की स्थापना हो सकती है। राहुल गांधी की सदस्यता पर पूछे गए सवाल पर श्री गुर्जर ने बताया कि जो उनपर केस किया गया है वह गलत है। जिस जगह बयान दिया जाता है और जिस व्यक्ति को कहा जाता है वही केस कर सकता है। इसमें कांग्रेस के बड़े वकीलों को चिंतन करना चाहिए कि आप ज्यूडिशियल में हैं, काफी अनुभवी हैं फिर यह समझ क्यों नहीं आ रहा है कि जिस व्यक्ति पर बयान दिया है वही केस कर सकता है और जिस जगह दिया है उस थाने में केस लिखा जाता है। अगर कांग्रेस के कानूनी सलाहकार सही से इस मामले को देखें तो सजा करने वाले जज साहब भी फसेंगे। यह कार्यवाही कानूनी तौर पर गलत है,जल्दबादी और आनन-फानन में लिया फैसला है। हमारी मुहिम पूरे देश में चल रही है, पूरे देश से भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है।भारत बचाओ, संविधान बचाओ आंदोलन ईवीएम मुक्त भारत का अभियान चला रहा है। देश के तमाम राष्ट्रवादी लोग इस मुहिम से जुड़ें और इस के माध्यम से अपनी बात करें। निश्चित ही हम जीतेंगे और देश को तानाशाही से निजात दिलाएंगे। सभी समस्याओं का समाधान एक ही है “ईवीएम मुक्त भारत” फिर किसी संघर्ष की जरूरत नहीं पड़ेगी, देश में सत्ता भी परिवर्तन होगी और व्यवस्था भी।