एच ए क्यू मेमोरियल पी जी कालेज मऊआइमा में वितरित किया गया स्मार्ट फोन

मऊआइमा । मऊ आइमा स्थित एच ए क्यू मेमोरियल पी जी कालेज में मुख्य अतिथि एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने स्मार्ट फोन का वितरण किया । उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश पर अध्यनरत छात्र छात्रों को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत
222 बच्चों को स्मार्ट फोन तथा 66 बच्चों को टेबलेट दिया गया।
गीत शगुफ्ता और अलफिया बानों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया गाया। कॉलेज के संस्थापक शोएब अंसारी ने माल्यार्पण अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया । इस मौक़े पैर विद्यालय के प्राचार्य डी आर यादव ,उप प्राचार्य आई सी यादव ,अब्दुल रहमान नोयडल अधिकारी , अजफर शोएब अंसारी , शरीफ अंसारी ,तथा शिक्षक शशीकांत पांडेय ,अविनाश पांडेय ,डाक्ट विजयपाल ,हम्मादुर्रहमान ,सामिक अंसारी (असफ) ,प्रशाशनिक अधिकारी अविनाश पांडेय ,साहिद अंसारी ,मिठाई लाल ,शारदा प्रसाद , गंगापार भाजपा संयोजक आई टी सेल के निमिष खत्री ,शशिकांत पांडेय ,राम सुन्दर ,दिवाकर मिश्रा ,डाक्टर प्रकाश पटेल ,राजू शुक्ला ,जगदीश खत्री ,आदि बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *