कस्बे के भगवती नगर निवासी संतोष कुमार के ढाई वर्षीय बेटे अयांश के रहस्यमयी ढंग से गायब

रविवार को तिंदवारी कस्बे के भगवती नगर निवासी संतोष कुमार के ढाई वर्षीय बेटे अयांश के रहस्यमयी ढंग से गायब होने के बाद रविवार शाम से सोमवार तक एसपी अभिनंदन, अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा, सीओ सदर गवेन्द्र पाल सिंह गौतम समेत कुरसेजा, बेंदा चौकी सहित पैलानी, जसपुरा, चिल्ला और बबेरू की फोर्स ने कस्बे समेत आसपास के गांवों को चप्पे चप्पे खंगाल डाला, लेकिन 30 घण्टे बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाँथ नहीं लगा, बेंदा के पूर्व प्रधान विवेक कुमार सिंह ने एक दर्जन गोताखोरों को लेकर कस्बे के तालाबों, नालों और कुवों में खोजने में लगे हुए हैं। पुलिस संदिग्ध घरों की दो दो बार तलाशी ली। 18 ई-रिक्शे गांव में लाउडस्पीकर लगा लड़के की पहचान बता कर खोजने का प्रयास करते रहे। उधर लड़के का बाबा मइयादीन लाइनमैन है जिसके चलते बिजली विभाग की टीमें भी गांवों में लड़के का फोटो दिखा कर खोजने का प्रयास किया।
उधर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अपहरण का मामला दर्ज कर, खोजबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *