काकोरी बलिदान दिवस सप्ताह के अन्तर्गत दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से काकोरी के शहीदों को दी गयी गयी श्रद्धांजलि
काकोरी बलिदान दिवस सप्ताह के अन्तर्गत काकोरी के शहीदों की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में किया गया, जिसमें किस्सागोई, आल्हा गायन कलाकार शीलू सिंह राजपूत तथा साथियों के द्वारा तथा पुलिस और सेना के जवानों द्वारा एक से बढ़कर एक संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर श्री अवधेश चंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष काशी प्रांत बीजेपी, श्री अशोक कुमार मौर्या जिला परियोजना अधिकारी, श्री गुलाम सरवर पांडुलिपी अधिकारी, डॉ रामनरेश पाल क्षेत्रिय पुरातत्व अधिकारी तथा श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक प्रयागराज, श्री चंद्रबली पटेल समाजसेवी, श्री रंगबाली पटेल, डॉ जमील अहमद, श्री वेद प्रकाश, श्री प्रकाश मिश्र, श्री हरिश्चन्द्र दुबे, डॉ शकीरा तलत, श्री विकास यादव, श्री रोशन लाल तथा सेना के अफसरो व जवानों सहित गणमान्य अतिथिगणों की उपस्थित रही। काकोरी बलिदान दिवस के पूरे कार्यक्रम का कार्य मिंट इवेंट्स की टीम प्रियंवदा कुमार, सचिन राजपूत, हिमांशु, उत्कर्ष आदि के द्वारा सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन बिग एफएम के आरजे निवेश ने किया।