ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के समापन समारोह कार्यक्रम का संगम सभागार में किया गया सजीव प्रसारण
जनपद के निवेशकों को उनके स्तर से पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा-मा0 विधायक बारा
जनपद में प्राप्त निवेश प्रस्ताव को मूल रूप देने हेतु हर सम्भव सहायता, मूलभूत सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी तथा जो भी समस्या आयेंगी उनको शीर्ष प्राथमिकता पर दूर कराया जायेगा-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं के साथ बैठक करते हुए निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किए जाने हेतु अधिकारियों को किया निर्देशित
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के समापन समारोह में रविवार को जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में संगम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री हैदर रजा सहायक प्रबन्धक द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में माननीय मुख्यमंत्री जी, महामहिम राज्यपाल महोदया तथा महामहिम राष्ट्रपति महोदया के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया। बैठक में भार्गव पैकटेक, इण्डियन प्रेस कर्नलगंज प्रयागराज के लम्बित प्रकरण का निस्तारण की सूचना अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड जार्जटाउन द्वारा दिये जाने पर उद्यमियो द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। विद्युत विभाग का ही तरूण इण्टरप्राइजेज के भुगतान के लम्बित प्रकरण पर विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा एक दो दिन में भुगतान कराये जाने का आश्वासन दिया गया। त्रिवेणी इलेक्ट्रोप्लास्ट प्रा0लि0 के बिलो के भुगतान के सम्बंध में प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 द्वारा बताया गया कि बजट प्राप्त हो गया है, शीघ्र ही भुगतान करा दिया जायेगा। बैठक में स्वरोजगार परक योजनाओं में ओडीओपी योजना में लक्ष्यानुरूप प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी बेैंक प्रबन्धक को तीन दिन के अन्दर शत-प्रतिशत ऋण वितरण कराने का निर्देश दिये गया। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों पर त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में माननीय विधायक बारा श्री वाचस्पति, माननीय सांसद के प्रतिनिधि श्री दिनेश तिवारी के साथ जनपद के प्रमुख उद्यमी श्री विनय टण्डन, श्री इन्द्रेश भार्गव, श्री दिनेश कुन्द्रा लघु उद्येाग भारती के अध्यक्ष श्री ए0के0जैन उपस्थित रहे। बैठक में श्री अमित शुक्ला सहायक प्रबन्धक द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। माननीय विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति द्वारा अपने उद्बोधन में जनपद में निवेश हेतु अच्छा माहौल बनाने हेतु जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया। ग्लोबल इन्वेटर्स समिट में जनपद के उद्योग विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग हेतु धन्यवाद दिया गया। माननीय विधायक द्वारा बताया गया कि जनपद में रू0 25.00 करोड का उनके द्वारा भी पंजीकृत कराया गया है। जनपद के निवेशकों को उनके स्तर से जो भी सहयोग की आवश्यकता है बताये जाने पर उनके द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा समापन समारोह के सम्बोधन में जनपद के आर्थिक समृद्ध में निवेशकों के उत्कृष्ट सहयोग का आभार प्रकट करते हुये जनपद में प्राप्त निवेश प्रस्ताव को मूल रूप देने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। जनपद में मूलभूत सभी सुविधाये उपलब्ध करायी जायेंगी, जो भी समस्या आयेंगी उनको दूर कराया जायेगा। सभी सम्बन्धित अधिकारियों से निवेश के प्राप्त प्रस्ताव पर निवेशकों के साथ सहज सरल तरीके से पूरा सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। श्री विनय टण्डन द्वारा सहयोगी अधिकारियों की टीम को अच्छे सहयोग हेतु आभार प्रकट किया गया। बैठक में व्यापारी कल्याण बोर्ड के श्री नटवर लाल भी बैठक में उपस्थित रहे।