चुनाव में दावेदारी करने से बौखलाए कुछ तथाकथित मेरी क्षवि कर रहे धूमिल: महताब अंसारी
कौशाम्बी बीते दिनों नगर पंचायत करारी के तत्कालीन नगर अध्यक्ष ने डीएम से शिकायत कर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक द्वारा तत्कालीन ईओ लिपिक व कर्मचारियों पर चालीस से बयालीस लाख रुपए गोलमाल करने का आरोप लगाया था। इस पर रजिस्टर्ड ठेकेदार पर भी आरोप लगा था। इससे ठेकेदार ने चुनाव के चलते क्षवि धूमिल करने वाले कुछ तथाकथित लोगों के खिलाफ डीएम और सीएम से ऑनलाइन शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है।
नगर पंचायत करारी के महताब अहमद पुत्र छेद्दू अंसारी अंसार गंज मोहल्ला के निवासी है। महताब नगर पंचायत करारी से रजिस्टर्ड ठेकेदार हैं। उन्होंने बताया की चंद दिनों पूर्व नगर की तत्कालीन अध्यक्षा ने तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी लिपिक और उन पर आरोप लगाया था कि बैंक से फर्जी हस्ताक्षर बनाकर चालीस से बयालीस लाख रुपए गोलमाल कर लिया है। उन्होंने बताया कि वह एक ठेकेदार हैं और जो कार्य मिलता है उसको गुणवत्ता पूर्वक करते हैं। महताब ने बताया कि वह अध्यक्ष पद की दावेदारी की तैयारी भी कर रहे हैं इससे बौखलाए कुछ तथाकथित लोग उनकी जनता के बीच छवि धूमिल कर रहे हैं इसी को लेकर महताब ने डीएम सुजीत कुमार एवं सीएम योगी आदित्यनाथ को ऑनलाइन शिकायत कर छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है साथ ही नगर पंचायत करारी के पूरे कार्यकाल की भी निष्पक्ष जांच करने की मांग किया है।