णित दिवस’’ (रामानुजम जयंती) के अवसर पर ज्वाला देवी सिविल लाइन्स में हुआ भव्य शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन
प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति के द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज सिविल लाइन्स के मीडिया प्रभारी श्री सरोज दुबे जी की विज्ञप्ति के अनुसार 22 दिसम्बर 2022 को श्रीनिवास रामानुजम जयंती के अवसर पर विशाल शैक्षिक प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज सिविल लाइन्स में किया गया।

गणित दिवस’’ (रामानुजम जयंती) के अवसर पर ज्वाला देवी सिविल लाइन्स में हुआ भव्य शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन
प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति के द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज सिविल लाइन्स के मीडिया प्रभारी श्री सरोज दुबे जी की विज्ञप्ति के अनुसार 22 दिसम्बर 2022 को श्रीनिवास रामानुजम जयंती के अवसर पर विशाल शैक्षिक प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज सिविल लाइन्स में किया गया। शैक्षिक प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रो0 जटाशंकर तिवारी (भूतपूर्व विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय) तथा प्रो0 बाल कृष्ण अग्रवाल (भूतपूर्व विभागाध्यक्ष भौतिकी विज्ञान, इलाहाबाद विश्वविद्यालय)। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में डा0 रघुराज सिंह जी (मंत्री, भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उ0प्र0) एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में विद्या भारती काशी प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक मा0 रामजी सिंह, डा0 शैलेष पाण्डेय, प्रो0 अर्चना चहल, श्री दिलीप चैरासिया, श्री सुनील शुक्ला, श्री च्यवन भार्गव, श्री सुरेशचन्द्र श्रीवास्तव एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विक्रम बहादुर सिंह परिहार जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुभारम्भ सरस्वती वन्दना एवं श्रीनिवास रामानुजम जी की प्रतिमा पर दीपार्चन एवं पुष्पार्चन से हुआ तत्पश्चात् विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य श्री विक्रम बहादुर सिंह परिहार जी के द्वारा अतिथियोें का परिचय एवं सम्मान कराया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी के रुप में विद्यालय में गणित के आचार्य श्री विनोद मिश्र जी के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्ताविकी प्रस्तुत की गई तथा रामानुजम के जीवन कृत्य पर वृहद प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामानुजम एक महान भारतीय गणितज्ञ थे। उन्हे गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण नही मिला, फिर भी उन्होने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। गणित के क्षेत्र में उन्होने कई महत्वपूर्ण प्रयोग किये जो आज भी उपयोग किये जाते है। विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती
द्वारा प्रतिवर्ष ज्ञान विज्ञान मेेले में वैदिक गणित के रुप में प्रश्नमंच एवं गणित प्रदर्श का आयोजन संकुल, प्रान्त,क्षेत्र एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है जिसमें भैया बहिनों प्रतिभाग कर अपनी मेधा का प्रदर्शन करते है। विद्या भारती से सम्बद्ध विभिन्न विद्यालयों में प्रतिवर्ष 22 दिसम्बर को गणित दिवस मनाया जाता है। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमें रामानुजम की जयन्ती के अवसर पर उनके द्वारा गणित विषय पर किये गये विभिन्न नित्य नूतन अविष्कार एवं सिद्धान्तो आत्मसात् करना चाहियें तथा उसे गणित विषय में प्रयोग करना चाहियें। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रधानमंत्री भैया मृदुल त्रिपाठी ने किया। तत्पश्चात् आये हुये निर्णायक बंधुओं (आशीष राय जी, राहुल चैरासिया जी एवं दीपक दुबे जी) के द्वारा विभिन्न विषयों (गणित,विज्ञान,सा0विज्ञान,कला, आदि) की प्रदर्शनी का सूक्ष्म अवलोकन करते छात्रों को श्रेणीबद्ध चयन किया गया।

男性在性生活中可能面临各种挑战,其中之一就是无法保持足够的勃起能力。这种情况可能会对个人的自信心和伴侣的关系造成影响。为了获得有效的解决方案,许多人寻求在值得信赖的药房网站上获取帮助和建议。通过访问 hongkong-ed.com,用户可以找到安全的治疗选项和专业的支持。了解这些信息有助于减轻心理负担,并恢复正常的生活质量。

इस मूल्यांकन में मातृ भारती की माताओ एवं बहिनों ने बढ़-चढ़ के भागीदारी की मातृ भारती की अध्यक्षा श्रीमती पूनम तिवारी ने अपने अन्य सहयोगियोे के साथ सम्पूर्ण प्रदर्शनी का सूक्ष्म अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं एक से बढ़कर एक माॅडल एवं प्रदर्श प्रस्तुत किये तथा आये हुये अतिथियों को अपनी विषय वस्तु का प्रयोग के माध्यम से परिचय कराया।
इस शैक्षिक प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भैयाओं के जीवन को एकांगी न बनाकर उनको स्वालम्बी, आत्मनिर्भर बनाना तथा उनका सर्वागींण विकास करना है।
इस कार्यक्रम में मीडिया के सम्मानित बंधु, विद्यालय के समस्त भैया-बहिन, अभिभावकगण एवं तथा विद्यालय के समस्त आचार्य बन्धु/भगिनी उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *