थाना कोरांव पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का इंजन बरामद


थाना कोरांव पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का इंजन बरामद
कोरांव।प्रयागराज।पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर संतोष कुमार मीणा के निर्देश के क्रम में एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोरांव धीरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में गठीत पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 16/03/2023 समय 09.10 बजे कांशीराम कॉलोनी चमनगंज थाना क्षेत्र कोरांव से अभियुक्तगण 1. फहीम अली पुत्र शमशुलहक निवासी आजाद नगर वार्ड नंबर 7 (हाल पता काशीराम कॉलोनी चमनगंज) थाना कोरांव जनपद प्रयागराज 2. अरमान अली पुत्र अमीर उल्लाह निवासी चमनगंज कांशीराम आवास कॉलोनी चमनगंज कस्बा कोरांव थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को मय चोरी के एक अदद इंजन अधखुला KIRLOSKAR OIL ENGINES LIMITED RAJKOAT INDIA के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोरांव में मु0अ0सं0 97/2023 धारा 380/411 पंजीकृत है । नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. फहीम अली पुत्र शमशुलहक निवासी आजाद नगर वार्ड नंबर 7 (हाल पता काशीराम कॉलोनी चमनगंज) थाना कोरांव जनपद प्रयागराज उम्र 32 वर्ष
  2. अरमान अली पुत्र अमीर उल्लाह निवासी चमनगंज कांशीराम आवास कॉलोनी चमनगंज कस्बा कोरांव थाना कोरांव जनपद प्रयागराज उम्र करीब 45 वर्ष
    पंजीकृत अभियोग-
    मु0अ0सं0 97/2023 धारा 380/411
    बरामदगी-
    एक अदद इंजन अधखुला KIRLOSKAR OIL ENGINES LIMITED RAJKOAT INDIA
    गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
  3. उ0नि0 अवधेश कुमार यादव थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज
  4. का0 चन्द्रशेखर यादव थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज
  5. का0 मोहन कुमार थाना कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज।अरुण मित्र समाचार पत्र व दैनिक आशा प्रहरी से उमेश चन्द्र द्विवेदी व लवकुश दुबे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *