दागी गोली कानपटी पे हुए चंद्रशेखर बलिदान- डा० नीलिमा मिश्रा
राष्ट्रीय कवि संगम मंच प्रयागराज इकाई के तत्वावधान में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद का बलिदान दिवस पूरी श्रद्धा एवं जोश के साथ डा० नीलिमा मिश्रा के संयोजन में चंद्रशेखर आज़ाद पार्क में कवि गोष्ठी के द्वारा सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी प्रांत के महामंत्री श्री सुशील शुक्ला, हर्ष की,मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री प्रभाशंकर पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि श्री अटल नारायण मंत्री काशी प्रांत रहे ।कवि गोष्ठी का संचालन चित्रकूट से पधारे कवि जय अवस्थी ने किया।श्री चंद्रभूषण तिवारी, डा० वीरेन्द्र तिवारी ,श्री उमेश श्रीवास्तव अभिषेक केसरवानी, डा० गीता सिंह, चेतना चितेरी, जया मोहन,रचना सक्सेना, उर्वशी उपाध्याय, ऋतन्धरा मिश्रा, प्रतिमा मिश्रा, निखिलेश मालवीय, विवेक सत्यांशु डा० सौरभ संत, कमलेश पांडेय,आलोक रंजन,संजय सक्सेना राकेश यादव ने अपनी ओजपूर्ण रचनाओं से गोष्ठी में प्राण फूँक दिये ।चंद्रशेखर आज़ाद के क्रांतिकारी साथी स्व० देवेन्द्र मणि तिवारी के पौत्र जलज तिवारी ने आज़ाद जी से जुड़े उनके पितामह के संस्मरण सुनाए, मीडिया प्रभारी श्री श्याम सुंदर सिंह पटेल, श्रीकांत मिश्र,
प्रबुद्ध कवियों, नगर के अनेकों गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा में अभिवृद्धि हुई, सभी ने कार्यक्रम कीं भूरि-भूरि प्रशंसा की धन्यवाद ज्ञापन कमलेश पांडेय कमल महामंत्री प्रयागराज इकाई ने दिया ।
