नगर निगम को लेकर गठित सपा की चुनाव समिति में मेयर पद की उम्मीदवारी को लेकर हुआ मंथन, टिकट के दावेदार भी रहे मौजूद

नगर निगम को लेकर गठित सपा की चुनाव समिति में मेयर पद की उम्मीदवारी को लेकर हुआ मंथन, टिकट के दावेदार भी रहे मौजूद –
प्रयागराज। मेयर पद पर जिताऊ एवं टिकाऊ प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गठित समिति की बैठक में आज काफ़ी चिंतन -मंथन किया गया। बैठक में कई दावेदार भी मौजूद रहे।शहर के तेलियर गंज के एक गेस्ट हॉउस में दोपहर बाद से शुरू बैठक देर शाम तक चली।
सपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन की अध्यक्षता मे हुई बैठक में नगर निगम चुनाव में मेयर पद के साथ ही पार्षद पद पर पार्टी के अधिकांश सदस्यों की जीत को लेकर आवश्यक रणनीति बनाये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में इस बात पर ज्यादा जोर दिया गया कि पार्टी के कर्मठ एवं संघर्ष शील, समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ ही जिताऊ एवं टिकाऊ लोगों को ही चुनाव मैदान में उतारा जाये। दो दर्जन से अधिक आवेदन मेयर पद के लिए एवं लगभग 500आवेदन पार्षद पद के टिकट पाने हेतु आ चुके हैं। समिति ने हर वर्ग, धर्म एवं समाज के लोगों को सपा का उम्मीदवार बनाये जाने के लिए मंथन शुरू कर दिया है। बैठक का संचालन महानगर महसचिव रवीन्द्र यादव एडवोकेट ने किया।
आज सम्पन हुई बैठक में प्रमुख रूप सर्व श्री सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल,एम एल सी डॉ मान सिंह यादव,पूर्व एम एल सी बासुदेव यादव,विधायक श्रीमती गीता पासी, पूर्व विधायक गण उज्जवल रमण सिंह, हाजी परवेज, मुजतबा सिद्दीकी, अंसार अहमद, वरिष्ठ नेतागण कमल सिंह यादव, पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति यादव,मुस्ताक काजमी,पप्पूलाल निषाद, सुश्री ऋचा सिंह, रईस चंद शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *