नगर निगम चुनाव को लेकर सपा की पहली बैठक में लिए गये महत्वपूर्व निर्णय –
महानगर कार्यालय में सोमवार से मिलेंगे आवेदन फार्म –
चयन कमेटी में तय होगा उम्मीदवारों का नाम –
मेयर सहित अधिकांश पार्षद सपा के जीतेंगे-सैयद इफ़्तेख़ार
प्रयागराज। नगर निगम चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की चयन कमेटी की पहली बैठक आज महानगर कार्यालय में निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के आरम्भ में महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव एडवोकेट ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा कमेटी के गठन, आवेदन फार्म के प्रारूप, वितरण, जमा करने एवं आवेदकों की योग्यता आदि के बारे में प्रपत्र पढ़कर सुनाया।तत्पश्चात पार्टी के उपस्थित नेताओं ने नगर निगम चुनाव में मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों की जीत के लिए हर स्तर पर जुट जाने का संकल्प लिया।बैठक में तय किया गया कि प्रत्याशियों को पार्टी का सक्रिय सदस्य होने के साथ साथ समाजवादी पार्टी की बुलेटिन का आजीवन सदस्य होना अनिवार्य है। मेयर एवं सभी 100वार्डों के आवेदन फार्म महानगर कार्यालय चौक में सोमवार से उपलब्ध रहेंगे। फार्म का कोई शुल्क नहीं रखा गया है।आरक्षण घोषित होने के बाद ही निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक संलग्नकों के साथ आवेदन पत्र जमा किये जायँगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के नेताओं ने पूरी एकजुटता के साथ बूथ स्तर पर जुट जाने एवं पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित होने तक चैन नहीं लेने का संकल्प लिया।बैठकमें प्रमुख रूप से सर्व श्री सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, रवीन्द्र यादव एडवोकेट, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, एम एल सी डॉ मान सिंह यादव, पूर्व एम एल सी बासुदेव यादव, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद,पूर्व प्रत्याशी संदीप यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष गण श्री कमल सिंह यादव, कृष्ण मूर्ति यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष गण पप्पूलाल निषाद, अब्दुल सलमान, आदि नेता गण मौजूद रहे।
दान बहादुर मधुर पूर्व प्रवक्ता सपा प्रयागराज