नगर परिषद डभौरा में व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ विपक्षी पार्षदों ने भरी हुंकार
पार्षदों ने किया संयुक्त प्रेसवार्ता का आयोजन , अध्यक्ष व नगर परिषद पर लगाये गंभीर आरोप
रीवा के नवनिर्मित नगर परिषद डभौरा इन दिनों काफी सुर्खियों में है।नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न वार्डो में कार्यो हीलाहवाली,विभिन्न मदो से किये गए खर्चो में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार एवं नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा विपक्षी पार्षदों के साथ भेदभाव करने आरोप लगाये गए।नगर परिषद डभौरा की विपक्ष की उपनेता के निवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।प्रेसवार्ता को संबोंधित करते हुए वार्ड क्रमांक 7 की युवा पार्षद एवं विपक्ष की उपनेता आशमा रचना आदिवासी ने बताया कि नगर परिषद के अंतर्गत विभिन्न वार्डो में हैण्डपम्प मरम्मतीकरण हेतु राशि निकालने के बावजूद करोड़ो का वारा न्यारा कर लिया गया,जबकि धरातल पर टूटे हैडपम्प पड़े हुए है।वार्डो में गंदगियों का अंबार लगा हुआ है,नियमित साफ-सफाई के लिए सफाईकर्मी बेलगाम है,मनमानी पूर्वक कार्य करने पर उतारू है।आशमा ने कहा हम सबको निर्वाचित हुए 8 माह से अधिक का समय बीत चुका लेकिन आज तक वार्ड 01, वार्ड 07,वार्ड08,वार्ड09,वार्ड12,वार्ड 13 एवं वार्ड 14 के पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डो में विकास कार्यो के लिए दिए गए लिखित प्रस्तावों को परिषद द्वारा गम्भीरता से न लिया जाना,आज तक प्रस्तावों में किसी भी कार्यो के लिए टेंडर न होना,दुर्भाग्यपूर्ण है।परिषद की अध्यक्ष भेदभावपूर्वक केवल उन्हीं वार्डो में विकास कार्यो के लिए मद उपलब्ध करा रही जहां पर भाजपा के पार्षद जीते है।आशमा ने बताया कि ठंड के दिनों में लोगो को ठंड से राहत दिलाने के लिए नगर परिषद की अध्यक्ष माया गुप्ता द्वारा वार्ड में अलाव जलाने हेतु लकड़ी वितरण में खूब मनमानी की एवं अलाव के लिए आये हुए मद का दुरूपयोग करते हुए खूब धांधलियां की गई।विपक्ष की उपनेता आशमा रचना आदिवासी की अगुवाई में वार्ड08 से पार्षद रामकृपाल प्रजापति,वार्ड09 के पार्षद प्रेमा देवी कोल,वार्ड 12 से विपक्ष की नेता माया विश्वनाथ सिंह,वार्ड 13 से विवेक कुमार कोल,वार्ड 14 से राजबहादुर सिंह,वार्ड01 अनिल कुमार गुप्ता द्वारा नगर परिषद में हुए निर्माण एवं विकास कार्यो की सम्पूर्ण जानकारी के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी है।इसके साथ ही विपक्ष की नेता ने नगर परिषद द्वारा भेदभावपूर्वक कार्य न कराए जाने,चुनाव के बाद से आज तक किसी भी प्रकार के कोई कार्यो की स्वीकृति प्रदान न करने से क्षुब्ध पार्षदों ने हुंकार भरी है और नगर परिषद के अध्यक्ष को चेताते हुए कहा कि यदि हमारी मांगे जल्द नही मानी गयी तो जनता की आवाज बुलंद करने एवं विकास कार्य कराए जाने को लेकर नगर परिषद कार्यालय डभौरा का व्यापक रूप से घेराव एवं प्रदर्शन किया जाएगा।प्रेसवार्ता के दौरान पार्षद प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह,संदीप कुमार,वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश सिंह यादव एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामनरेश यादव मौजूद रहे।